Cannes के रेड कार्पेट पर गिरते-गिरते बचीं दीपिका पादुकोण, पिक्स में देखिए कैसे बदला चेहरे का रंग

Published : May 25, 2022, 12:21 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 10:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क: दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) कान्स फिल्म महोत्सव में  अपनी शानदार आउट फिट के जरिए दुनियाभर से तारीफें बटोर रहीं हैं। बीते दिन मंगलवार वे नारंगी कलर के गाउन में रेड कार्पेट पर दिखाई दी, लेकिन उन्हें अपने इस आउटफिट की ट्रेन से से उलझते हुए देखा गया, इस ड्रेस ने उन्हें oops movement का भी शिकार बना दिया। समारोह में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहीं दीपिका पहली बार नर्वस भी दिखाई दी हैं।  तस्वारों में देखें गाऊन ने उन्हें कितना परेशान किया...

PREV
17
Cannes के रेड कार्पेट पर गिरते-गिरते बचीं दीपिका पादुकोण, पिक्स में देखिए कैसे बदला चेहरे का रंग

Cannes Film Festival में दीपिका पादुकोण जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुई हैं। दीपिका, भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, वे बेहद खुश और अब तक कंफर्टेबल नज़र आई हैं, उनमें में गज़ब की एनर्जी भी देखी गई है। हर मौके पर वो बहुत कॉन्फीडेंट दिखी हैं। हालांकि मंगलवार शाम को वो रेड कारेपट पर नर्वस और टेंसन में दिखीं। 

27

24 मई को एक आयोजन में एक्ट्रेस  रेड कार्पेट पर अपनी सेफ्रॉन ड्रेस के साथ काफी मुश्किलों में दिखाई दी थी। उन्होंने elaborate orange gown पहना हुआ था, जिसमें लंबी ट्रेन थी, वहीं उनकी यही ट्रेन के उनके रास्ते में कई बार अटकती हुई दिखाई दी। 

37

दीपिका को  फिगर-हगिंग पीस में चलने में कई बार गिरने का भी डर लगा, इस दौरान वो टेंस होते देखी गई।  एक बार तो उन्होंने बेहद गुस्से में अपनी ड्रेस को एडजस्ट किया।

47

यहां मौजूद साथी जूरी मेंबर और सपोर्टिंग स्टाफ ने उनकी मदद भी की, लेकिन ऊप्स मूवमेंट की वजह से दीपिका के चेहरे की रंगत ही बदल गई थी। 
 

57

दीपिका पादुकोण इस समारोह के अन्य जूरी मेंबर के साथ फिल्म L'innocent की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए पहुंची हुईं थी। दीपिका को  जूरी सदस्यों के साथ पोज भी देना था। 
 

67

बता दें कि दीपिका की ड्रेस उनकी पीछे प्लीटेड कपड़े के एक लंबे ट्रेन के साथ रन कर रही थी। लेकिन मूव करने के दौरान ये ट्रेन बार-बार उनके पैरों में फंस जा रही थी। हर बार जब वह थोड़ा राइट या लेप्ट मूव करती, तो वह झुककर इस ट्रेन को मैनेज करती देखी गई। 


 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories