बेशरम रंग सहित 6 विवादों से पड़ा दीपिका पादुकोण का पाला, टुकड़े-टुकड़े गैंग से भी जुड़ा नाम

एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone 6 controversies । पठान फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का आज यानि 5 जनवरी को बर्थडे है। उनका जन्म 1986 में कोपेनहैगन, डेनमार्क  में हुआ था। मॉडलिंग के दौरान ही  दीपिका ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था ।  उन्होंने हिमेश रेशमियां के  पॉप एल्बम आप का सुरूर के म्यूजिक वीडियो के गीत नाम है तेरा में एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, हालांकि जैसे जैसे वो सफलता की सीढ़ी ऊपर चढ़ती गईं, विवादों में उलझती गई, देखें उनकी लाइफ से जुड़े 6 बड़े विवाद...

Rupesh Sahu | / Updated: Jan 05 2023, 08:00 AM IST

110
बेशरम रंग सहित 6 विवादों से पड़ा दीपिका पादुकोण का पाला, टुकड़े-टुकड़े गैंग से भी जुड़ा नाम

दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा उसके कंटेंट और वल्गैरिटी की वजह से चर्चा में रहती हैं । वहीं कई बार उन्होंने खुद आफत मोल ली है। इसी वजह से इंटरनेट पर उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन का नाम  भी दिया चुका है ।

210

जेएनयू कंट्रोवर्सी
दीपिका पादुकोण का जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग का सपोर्ट करना सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी रही है। वे अपने होम प्रोडक्शन की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए यहां पहुंची थी। इससे पहले दिल्ली के  जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे।

310

वहीं जब दीपिका इन छात्रों का सपोर्ट करने वहां पहुंची तो इंटरनेट पर उनके खिलाफ एक वर्ग खड़ा हो गया था। इसके बाद छपाक फिल्म का बायकॉट शुरु हो गया था। 

410

‘छपाक’ का विरोध
जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने के बाद छपाका का बायकॉट किया जा रहा था। वहीं सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में मुस्लिम आरोपी को हिंदू बताए जाने पर भी बहुत विवाद हुआ था।

510

मूवी एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी पर बेस्ड थी। वहीं उस पर रियल में जिस आरोपी ने एसिड फैंका ता वो एक मुस्लिम था, वहीं फिल्म में एक हिंदु लड़का आरोपी  बताया गया था। इसको लेकर कई संगठनों जमकर  बवाल काटा था।  

610

सुशांत सिंह राजपूत का जांच में ड्रग्स केस से जुड़ा नाम
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स ने जब जांच शुरु की तो दीपिका की एक चैट से खुलासा हुआ था कि वे भी ड्रग्स लेती हैं। दरअसल उनकी पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश से व्हाट्सचैट में हैश के इस्तेमाल की बात सामने आई थी । दीपिका से सितंबर 2020 में इस मामले में एनसीबी ने कई घंटे तक पूछताछ की थी । वहीं बाद में दीपिका पर कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे ।

710

बेशरम रंग
दीपिका पादुकोण को हाल ही में पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर ज़बरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है। फिल्म के बायकॉट की धमकी दी गई है।

810

वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने राज्य में फिल्म रिलीज़ ना होने देने की बात भी कही है। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ने भी भगवा का अपमान करने वालों का मुंह तोड़ने की धमकी दी थी।  

910

दीपिका को बताया गया विदेशी नागरिक
 दीपिका भारतवंशी जरुर हैं लेकिन उनका जन्म  डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था । दरअसल दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण  अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं । दीपिका के जन्म के समय वे अपनी पत्नी को भी साथ ले गए थे।  इसी दौरान दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था।  महाराष्ट्र चुनावों में जब दीपिका मतदान करने पहुंची  तो लोगों ने उनका नागरिकता पर सवाल उठाए थे ।  

1010

‘पद्मावत’ के दौरान भी खूब मचा हल्ला
फिल्म पद्मावत में हीरो के मुकाबले विलेन की छवि को बढ़ाचढ़ा कर दिखाने और पद्मावती का मुगल शासक के साथ सपने में रोमांस करने के सीन को लेकर  करणी सेना और अन्य संगठनों ने फिल्म का विरोध किया था।  राजस्थान  में शूटिंगके दौरान फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर हमला किया  था। दीपिका पादुकोण को भी धमकी दी गई थी।  


ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos