शाहरुख खान की पठान में दीपिका पादुकोण का सुपरहॉट अवतार, शॉर्ट हेयरकट में सेक्सी और टफ लुक, देखें पिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone super hot avatar went viral as soon as Pathan : शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर  बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर 'पठान' का टीज़र आउट हो गया है । इसने डिजिटल वर्ल्ड में कोहराम मचा दिया है । पठान का टीज़र दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। इसमें फिल्म में के हर अहम सीक्वेंस की झलक पेश की है। इसमें दर्शकों को रोमांचित करने वाले कई सीन शामिल किए गए हैं।  वहीं 'पठान' के टीज़र से सबसे अहम इसमें  दीपिका पादुकोण का बोल्ड एंड सेक्सी लुक है । देखें पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का लुक...

Rupesh Sahu | Published : Nov 2, 2022 9:41 AM IST / Updated: Nov 02 2022, 03:32 PM IST
17
शाहरुख खान  की पठान में  दीपिका पादुकोण का सुपरहॉट अवतार, शॉर्ट हेयरकट में सेक्सी और टफ लुक, देखें पिक्स

दीपिका पादुकोण भी करेंगी एक्शन
पठान के टीजर में शाहरुख खान का ज़बरदस्त लुक के अलावा दीपिका पादुकोण का धांसू अवतार और जॉन अब्राहम का एक्श पैक्ड मूव्स दिखाई दे रहे हैं। टीज़र में दीपिका पादुकोण भी टफ लुक में एक्शन करती दिखाई दे रही हैं ।

27

टीज़र में उनका सुपर हॉट लुक, शार्ट हेयरकट के जरिए रॉक करना और बदमाशों को पीटते हुए एक बोल्ड एटीट्यूड, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसके बारे में हर कोई भी बात कर रहा है। 'पठान' में उनका लुक भी उनका अब तक का सबसे हॉट अवतार है।

37

दीपिका पादुकोण अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। वे दुनिया की 10 सबसे ज्यादा बोल्ड एक्ट्रेस में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। दीपिका में गजब की सेक्स अपील है। इस फिल्म में वे शाहरुख खान के साथ बोल्ड सीन देते नज़र आ रही हैं। 
 

47

'पठान' के साथ वह इसे एक नए लेवल पर ले जाने के लिए  तैयार दिख रही हैं। वहीं शाहरुख खान का घने बालों के साथ बॉडी कट्स दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। 

57

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ऑइकॉनिक पेयर बन चुका है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और पद्मावत एक्ट्रेस ​​​​दीपिका पादुकोण ने  इससे पहले पहले ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। 

67

यशराज फिल्म्स ने पठान का टीजर शाहरुख खान के जन्मदिन यानि 2 नवंबर को रिलीज किया है। आदित्य चोपड़ा  ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट दिया है। यशराज बैनर ने अपने  ट्वीट में लिखा- एक स्पेशल सरप्राइज एक खास दिन के लिए आ गया है। 

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos