मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सासू मां और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) 64 साल की हो गई हैं। 8 जून, 1957 को एक गुजराती परिवार में जन्मी डिंपल की अपने नाती यानी अक्षय के बेटे आरव से बेहद क्लोज बॉन्डिंग है। आरव वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ वो कई बार नजर आ चुके हैं। कुछ साल पहले आरव अपनी नानी के साथ प्ले 'सलाम' के प्रिव्यू इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान आरव ब्लू डेनिम और शर्ट में दिखे थे, जबकि नानी डिंपल कपाड़िया ग्रीन-ब्लू कलर की साड़ी में नजर आई थीं। बता दें कि आरव कई बार अपनी नानी के घर भी स्पॉट हो चुके हैं। जब फीमेल फ्रेंड्स से गले मिलता दिखा अक्षय कुमार का बेटा...