Published : Jun 24, 2021, 12:38 PM ISTUpdated : Jun 24, 2021, 12:39 PM IST
मुंबई। TV सीरियल 'दिव्य दृष्टि' की एक्ट्रेस सना सैयद (Sana Sayyad) 25 जून, 2021 को ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन इमाद शम्सी के साथ शादी करने जा रही हैं। शादी से पहले एक्ट्रेस के घर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। हाल ही में, सना की हल्दी के बाद मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मेहंदी सेरेमनी के दौरान सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
बता दें कि 23 जून, 2021 को सना सैयद की मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई। अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए सना ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना, जिसे उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी, मांग टीका और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को सिंपल रखा।
210
वहीं, उनके होने वाली पति इमाद शम्सी व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ ऑफ-व्हाइट नेहरू जैकेट में नजर आए। सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
310
इससे पहले सना के दोस्त और टीवी एक्टर अध्विक महाजन ने हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें सना यलो कलर की ड्रेस में नजर आई थी। अपनी हल्दी सेरेमनी में सना ने हरे रंग की गोट्टा पट्टी बॉर्डर के साथ पीले रंग का सूट पहना था। जबकि उनके होने वाले पति इमाद ने लाल बंधनी दुपट्टे के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था।
410
सबसे खास बात ये रही कि हल्दी सेरेमनी में सना ने फूलों से बना दुपट्टा ओढ़ रखा था और इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अध्विक के अलावा, उनकी पत्नी नेहा और सना के दूसरे को-स्टार भी सेरेमनी के दौरान नजर आए।
510
अध्विक महाजन ने सना की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- आखिर वो पल, जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। मैं बता नहीं सकता कि मैं अपनी प्यारी दोस्त को इस जेंटलमैन और स्वीटहॉर्ट से शादी करते हुए देखकर कितना खुश हूं। आप दोनों को लाइफटाइम लव एंड हैप्पीनेस की शुभकामनाएं।️
610
एक इंटरव्यू में सना ने इमाद से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था- इमाद और मैं एक ही कॉलेज में थे और हमारे कॉमन फ्रेंड्स के ग्रुप थे। हालांकि, हम एक-दूसरे को 8 सालों से जानते हैं, लेकिन मैंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था।
710
सना सैयद के मुताबिक, मैं अपने काम में बिजी थी इसलिए मुझे शादी के लिए कोई चिंता या तनाव ही नहीं था। मुझे लगता था कि मेरे लिए जो सही होगा वो वक्त आने पर मेरे पास आ ही जाएगा। इमाद और मैं शो ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ के खत्म होने के बाद मिलने लगे। हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे और जल्द ही डेट करना शुरू कर दिया।
810
इमाद की तारीफ में सना ने कहा था- इमाद हमेशा से एक बहुत अच्छे, शर्मीले और विनम्र इंसान रहे हैं। उनकी सुंदर मुस्कान सादगी और मासूमियत ने मुझे अपनी ओर खींचा। एक पार्टनर से ज्यादा वो एक अच्छे दोस्त हैं। एक ऐसा शख्स जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं।
910
सना ने आगे कहा- इमाद हमेशा मेरे लिए दोस्त दोस्त की तरह और काफी को-ऑपरेटिव रहे हैं। हम दोनों ही अपने करियर पर फोकस करने के साथ ही अपने परिवारों के भी बेहद करीब हैं। मुझसे ज्यादा इमाद मुझे काम करने के लिए पुश करते हैं।
1010
वर्क फ्रंट की बात करें तो सना ने शो स्पिलट्सविला से अपना करियर शुरू किया था। शो दिव्य-दृष्टि से उन्हें नाम और शोहरत मिली। सना ने मोहित मलिक के साथ लॉक डाउन की लव स्टोरी में भी काम किया है। इस शो में वो सोनम गोयल के किरदार में थीं।