नुसरत ने न सिर्फ अपनी शादी को अवैध बताया था, बल्कि पति निखिल जैन पर आरोप लगाया कि उसने गलत तरीके से मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे और गहने निकाले और अवैध तरह से उनका इस्तेमाल किया। नुसरत के मुताबिक, मेरी सहमति के बिना उसने अलग-अलग अकाउंट्स से मेरे पैसों के साथ हेराफेरी की। मैं अब भी इसे लेकर बैंक से लड़ रही हूं और वक्त आने पर सबूत भी दूंगी।