Diwali Flashback: दिवाली से पहले कुछ इस तरह सजता है Amitabh Bachchan का बंगला 'जलसा', यूं होती है लक्ष्मी पूजा

Published : Nov 03, 2021, 02:02 PM IST

मुंबई। मंगलवार को धनतेरस (Dhanteras) के साथ ही देशभर में दिवाली (Diwali) के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, कोरोना के चलते इस बार भी बॉलीवुड में दिवाली की चमक थोड़ी फीकी रह सकती है। यही वजह है कि दिवाली पर बच्चन फैमिली ने कोई ग्रैंड पार्टी भी ऑर्गनाइज नहीं की। बच्चन फैमिली ने 2019 में ग्रैंड दिवाली पार्टी दी थी। बता दें कि दिवाली से पहले अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को कुछ इस तरह सजाया जाता है कि वो रोशनी से नहा जाता है। दिवाली पर हम दिखा रहे हैं अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा की कुछ तस्वीरें।

PREV
19
Diwali Flashback: दिवाली से पहले कुछ इस तरह सजता है Amitabh Bachchan का बंगला 'जलसा', यूं होती है लक्ष्मी पूजा

जलसा के भीतर और बाहर लगे पेड़ों को भी हर साल रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है। जलसा के गार्डन में अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हैं। 

29

बच्चन फैमिली दिवाली पर भले ही कोई ग्रैंड पार्टी आयोजित नहीं कर रही है, लेकिन हर साल दिवाली पर वो अपने बंगले जलसा को जरूर सजाते हैं। रंग-बिरंगी लाइटों के बीच जलसा की रौनक देखते ही बनती है।

39

2019 में बच्चन फैमिली ने अपने जुहू स्थित घर 'जलसा' में दिवाली पार्टी होस्ट की थी। यह पार्टी दो साल बाद हुई थी। दरअसल, 2017 में ऐश्वर्या के पिता कृष्ण राज राय का निधन हो गया था, जबकि 2018 में श्वेता नंदा के ससुर के देहांत की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली पार्टी नहीं दी थी।

49

इसके बाद कोरोना के चलते पिछले दो साल से बच्चन फैमिली दिवाली पर कोई ग्रैंड पार्टी आयोजित नहीं कर पाई। पिछले साल बच्चन फैमिली में जया को छोड़कर सभी कोरोना संक्रमित हो गए थे। यही वजह है कि अब वो किसी भी तरह के गेट-टू-गेदर से बच रहे हैं। 

59

दो साल पहले बच्चन फैमिली ने खुद दिवाली पूजन की तस्वीरें शेयर की थीं। पूजा के बर्तनों में एक कटोरी में घी रखा है तो दूसरी में चंदन। साथ में पवित्र गेंदे के फूल भी बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। 

69

जलसा के अंदर मंदिर की तस्वीरें देखें तो एक चांदी की त्रिमूर्ती भी विराजमान है। लक्ष्मी माता की मूर्ति के पास गणेश भगवान की प्रतिमा भी रखी है। उनके बिल्कुल पास भगवान धनवंतरी विराजमान हैं। पीले रंग की भव्य चादर पर यह पावन मंदिर सजाया गया था। 

79

मंदिर में विराजमान गणेश भगवान और माता लक्ष्मी की मूर्तियां चांदी की हैं। मूर्तियों में चांदी के मुकूट भी लगे हैं। साथ में चांदी के बर्तन में अक्षत सजा है। तिलक के लिए चंदन-रोली और आम के पत्तों पर नारियल रख चांदी का कलश सजाया गया है। कलश के साथ ही रोली से नारियल पर भी ओम बनाया गया।

89

दिवाली के दिन जलसा के गार्डन में आतिशबाजी करते अमिताभ बच्चन। बंगले में स्थित गार्डन को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। 

99

अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के चारों ओर बनी दीवार पर भी सुंदर चित्रकारी की गई है। इसके साथ ही यहां भी रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाती है। 

ये भी पढ़ें -

Diwali 2021 : दिवाली पर इस बार बॉलीवुड में नहीं होगी कोई ग्रैंड पार्टी, सामने आ रहीं ये 6 वजहें

52वां गोवा फिल्म फेस्टिवल : मार्टिन स्कॉरसेजी और इस्तेवान साबो को मिलेगा सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Celebs Spotted: सरेआम रोमांस करने लगे Akshay Kumar-Katrina Kaif तो देखने लायक था कॉमेडियन का चेहरा

Esha Deol Birhday: पापा की पहली पत्नी से जब हुआ था Hema Malini की बेटी का सामना तो ऐसा था मंजर

Shahrukh Khan Birthday: खूबसूरती में हीरोइन से कम नहीं थी शाहरुख की बहन, पर 1 हादसे ने कर दी ऐसी हालत

 

Read more Photos on

Recommended Stories