मुंबई. दिवाली के मौके पर बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज का ट्रेंड बना हुआ है। हर साल किसी न किसी स्टार की फिल्म रिलीज होती है। इस साल यानी 5 नवंबर को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) रिलीज हो रही है। मेकर्स ने फिल्म के लिए धांसू प्लान भी बनाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघर पहुंचे। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शुरुआती कमाई 30 करोड़ रुपए हो सकती है। फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस पैकेज में आपको दिवाली के मौके पर होने वाली फिल्म और उनके कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn), संजय दत्त (Sanjay Dutt), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) - शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्में भी शामिल है। नीचे पढ़े दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म का बॉक्सऑफिस पर क्या रहा हाल...
अजय देवगन और करीना कपूर की 2008 में फिल्म गोलमाल रिटर्न्स बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था।
210
संजय दत्त और अजय देवगन स्टारर फिल्म ऑल द बेस्ट को भी दिवाली के मौके पर 2009 में रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था।
310
अजय देवगन, अरशद वारशी और करीना कपूर स्टारर कॉमेडी फिल्म गोलमाल 3 ने दिवाली का भरपूर फायदा उठाया था। बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई ये फिल्म 2010 में आई थी।
410
2011 की दिवाली के मौके पर शाहरुख और करीना कपूर की बिग बजट फिल्म रा-वन देखने मिली थी। हालांकि, फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
510
यशराज फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म जब तक है जान 2012 में आई थी। फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़े थे।
610
कृष फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल कृष 3 लोगों को खूब पसंद आई थी और दर्शकों ने फिल्म की सराहनी भी की थी। इसे 2013 की दिवाली के मौके पर ही रिलीज किया गया था। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे।
710
शाहरुख और दीपिका पादुकोण की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फराह खान की ये फिल्म 2014 में आई थी।
810
सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। 2015 में आई इस फिल्म में सलमान खान, सोनम कपूर , अनुपम खेर, स्वरा भास्कर लीड रोल में थे।
910
ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। 2016 में आई इस फिल्म के साथ अजय देवगन की शिवाय भी रिलीज हुई थी, जिसके बाद करन जौहर और अजय के बीच विवाद भी हुए थे।
1010
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां 2018 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी लेकिन फिल्म क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था।