शिवलिंग पर दूध ना चढ़ाएं, हमारी फिल्में ना देखें, लाल सिंह चढ्डा के लिए सुसाइड बम बने आमिर, करीना के ये बयान

Published : Aug 11, 2022, 06:10 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की  फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर विरोध बढ़ता चला रहा है ।  #BoycottLaalSinghChaddha बीते कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है। आमिरखान खु इसको लेकर चिंता जता चुके हैं। फिल्म की रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले उन्होंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचान की अपनी मंशा से इंकार करते हुए अपने बयानों पर खेद जताया है। इससे पहले भी उन्होंने लाल सिंह चढ्डा के बायकॉट करने की अभियान पर निराशा जताई थी। वहीं उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत परकाम करने ना करने पर रिव्यू करने को कहा था।  देखें लोगों को आखिर इस फिल्म से इतनी परेशानी क्यों है.... 

PREV
18
शिवलिंग पर दूध ना चढ़ाएं, हमारी फिल्में ना देखें, लाल सिंह चढ्डा के लिए सुसाइड बम बने आमिर, करीना के ये बयान

ये फिल्म आज यानि 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, वहीं आमिर खान और करीना कपूर खान इस मूवी को बायकॉट करने की मांग लगातार सोशल मीडिया पर हो ही है।

28

इस फिल्म को थिएटर में जाकर नहीं देखने के पीछे लोगों का कहना है कि जब आमिर खान और करीना कपूर खान अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान नहीं करते हैं तो वे क्यों इन स्टार्स की फिल्मों के लिए पैसा और समय खर्च करें। 

38

सावन का महीना खत्म जरूर होने को आ गया है, लेकिन हिंदुओं की आस्था भगवान भोलेनाथ को लेकर कभी कम होती नहीं हैं।बीते सालों में एक समय ऐसा भी था जब आमिर खान ने लोगों को शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की बजाए इसे बांटने की सलाह दी थी।

48

वहीं आमिर खान और उनकी पत्नी ने भारत में रहने पर असुरक्षित लगने की बात कही थी। इसके बाद लोगों में गुस्सा है कि जिस पब्लिक की वजह से आप सेलीब्रिटी बने हैं, अब आपको उससे ही डर लगने लगा है। 

58

आमिर खान ने इस फिल्म की मेकिंग के दौरान तुर्की की यात्रा की थी, वहां उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की पत्नी से मुलाकात की थी, दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई थी। ये बात जगजाहिर है कि तुर्की भारत के खिलाफ अच्छी नियत नहीं रखता है।

68

ऐसे में आमिर खान का उस देश की प्रथम महिला से मिलना, उस देश में शूटिंग करना लोगों को पसंद नहीं आया । दोनों की जब पिक्स  सामने आईं थी, उस दौरान भी काफी बवाल हुआ था।  

78

इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हैं, करीना ने बीते दिनों एक विवादित बयान दिया था, बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर जारी बहस के दौरान करीना ने कहा था- जब आपको इतना विरोध करना है तो आप हमारी फिल्में क्यों देखते हो, हमारी फिल्मों को मत देखो, कोई आपको फोर्स नहीं कर रहा है।
 

88

करीना कपूर खान का ये बयान अब उनके गले की फांस बन चुका है। दोनों सेलेब्स के इन पुरानों बयानों को सोशल मीडिया पर वायरल करके आम लोग लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

Recommended Stories