तब्बू का BOX OFFICE पर 10 साल का रिकॉर्ड, 3 फिल्मों को छोड़ बाकी सभी रही HIT, माथा घुमा देगी कमाई

Published : Nov 21, 2022, 07:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को  बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मनना है कि जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, यदि यही रफ्तार रही तो फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और श्रिया सरन (Shriya Sharan) की थ्रीलर फिल्म में तब्बू (Tabu) खास किरदार में नजर आ रही है। फिल्म के पहले पार्ट भी तब्बू ने अपने दमदार रोल से सभी को इम्प्रेस किया था। वहीं, बात तब्बू के पिछले 10 साल के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने करीब 12 फिल्मों काम किया और इसमें से करीब 9 ने सिनेमाघरों में जमकर हंगामा किया और महज 3 फिल्में ही फ्लॉप रही। आज आपको इस पैकेज में तब्बू के 10 साल के फिल्मी रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जानें किस फिल्म में कितना कमाया, पढ़ें नीचे...

PREV
111
तब्बू का BOX OFFICE पर 10 साल का रिकॉर्ड, 3 फिल्मों को छोड़ बाकी सभी रही HIT, माथा घुमा देगी कमाई

आपको बता दें कि तब्बू ने यूं तो अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने फिल्म नौजवान में देव आनंद की बेटी का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने बतौर एक्ट्रेस 3-4 फिल्मों में किया, लेकिन सभी सुपरफ्लॉप साबित हु। इसके बाद वे अजय देवगन के साथ फिल्म विजयपथ में नजर आई। फिल्म हिट रही और तब्बू की गाड़ी निकल पड़ी।

211

तब्बू 2012 में फिल्म लाइफ ऑफ पाई में इरफान खान के साथ नजर आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 668 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि इसका बजट करीब 641 करोड़ रुपए था। वहीं, नील नितिन मुकेश के साथ तब्बू फिल्म डेविड में नजर आई। 2013 में आई ये फिल्म 50 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और इसने 40 करोड़ का बिजनेस किया था। 

311

2014 में आई तब्बू की फिल्म जय हो ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। बता दें कि फिल्म को 65 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने 195 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में तब्बू के साथ सलमान खान और डेजी शाह लीड रोल में थे। 

411

इसी साल यानी 2014 में आई तब्बू की फिल्म हैदर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया। शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ वाली इस फिल्म ने  65.52 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म को 48 करोड़ रुपए में बनाया गया था। 

511

दृश्यम वो फिल्म ने जिसने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था। 2015 में आई इस फिल्म ने 110.40 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि फिल्म का बजट महज 38 करोड़ रुपए था। फिल्म में तब्बू के साथ अजय देवगन, श्रिया सरन और रजत कपूर लीड रोल में थे।

611

2016 में आई फिल्म फितूर बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर के साथ वाली ये फिल्म ने सिर्फ 23 करोड़ रुपए ही कमा पाई। फिल्म को 71 करोड़ के बजट तैयार किया गया था। 

711

2017 में आई तब्बू की फिल्म गोलमाल अगेन ने तो बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी की इस मल्टी स्टारर फिल्म को 72 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म ने 315 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। 

811

आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे के साथ वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म अंधाधुन ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। 2018 में आई इस फिल्म को 32 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 456 करोड़ रुपए का धांसू बिजनेस किया था। 

911

2019 में आई तब्बू की दो फिल्में भारत और दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अजय देवगन-रकुल प्रीत सिंह वाली फिल्म दे दे प्यार को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इनसे 143 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, सलमान खान और कैटरीना कैफ वाली फिल्म भारत ने 325 करोड़ की कमाई की थी जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए था। 
 

1011

सैफ अली खान के साथ 2020 में आई तब्बू की फिल्म जवानी जानेमन फ्लॉप रही। 40 करोड़ के बजट वाली ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। 

Recommended Stories