एंटरटेनमेंट डेस्क, Sunil Shetty say on making KL Rahul the bridegroom of Athiya Shetty । टीम इंडिया के उपकप्तान और ओपनर बैट्समैन केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। कुछ भारत की सेमीफाइलन में पराजय के लिए उन्हें भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं इंटरनेट यूजर्स तो उनके खराब फॉर्म को उनकी निजी जिंदगी और खासकर अथिया शेट्टी से उनके रिेलेशन को जोड़कर भी कॉमेन्ट कर रहे हैं। वहीं इस बीच सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी के बारे में क्रिकेटर केएल राहुल से खुलकर बात की है। हाल ही में मीडिया से चर्चा के दौरान हेराफेरी एक्टर ने इस बारे में खुलासा किया है।
अपनी अपकमिंग ऑनलाइन सीरीज़ धारावी बैंक की ओपनिंग में पहुंचे मोहरा स्टार सुनील शेट्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अथिया और राहुल की शादी पर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।
27
सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल से अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी की लिए हामी भर दी है। इसके साथ ही इस हॉट कपल की शादी का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है।
37
धारावी बैंक लॉन्चिंग के एक इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी से जब पत्रकारों ने उनकी बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के बारे में पूछताछ की तो एक्टर ने कहा कि उनकी बेटी की शादी आ रही है। सुनील शेट्टी ने एक्साइटमेंट इसे दोहराते हुए कहा कि "जल्दी होगी" ।
47
शादी करने वाले इस कपल को अपने सपनों का घर मिल गया है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बाद बांद्रा में कार्टर रोड पर स्थित एक बेहद लग्जीरियस घर में रहेंगे । रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जोड़ी जल्द ही शादी की तैयारियां शुरू कर देगी।
57
अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता
अथिया शेट्टी और केएल राहुल करीब तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ महीने पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। तब से, दोनों की शादी के चर्चे सुर्खियां बटोर रहे हैं।
67
राहुल और अथिया की शादी की प्लानिंग
इससे पहले एक मीडिया हाउस ने रिपोर्ट किया है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी होटल में शादी नहीं करेंगे। इसके बजाय, ये जोड़ी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी करने का फैसला किया, जिसका नाम "जहान" है।
77
शादी के फंक्शन के डेकोरेशन के लिए, एक फेमस वेडिंग प्लानर को अक्सर इस आलीशान फॉर्म हाउस में देखा जाता है। तो ये तो तय है कि शादी की रस्में इस फॉर्म हाउस में ही पूरी होंगी।