फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 (FFME 2022) के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भारी चकाचौंध थी, यहां सेलेब्रिटी बेखौफ अंदाज़ में अपने फैंस के बीच मस्ती करते नज़र आए। बता दें कि बॉलीवुड ने दुबई में डांस शो का भी आयोजन किया था, जिसने इसे ब्रॉडवे म्यूजिक ( Broadway musical) को टक्कर दी।