एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। इस मौके पर तब्बू के साथ-साथ फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का रोल करने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन, बड़ी बेटी की भूमिका निभा रहीं इशिता दत्ता, छोटी बेटी के किरदार में दिख रहीं मृणाल जाधव ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीता। इन सबके अलावा फिल्म की पूरी टीम ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर साथ दिखाई दी। देखिए 'दृश्यम' के ट्रेलर लॉन्च की 7 तस्वीरें...
अजय देवगन ने इवेंट के दौरान अपनी फ़िल्मी फैमिली इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और श्रिया सरन के साथ पोज देकर दिखाया कि इस बार भी फिल्म में विजय सलगांवकर का पूरा परिवार साथ खड़ा होकर सिर पर आई मुसीबत का सामना करेगा।
27
इवेंट के दौरान अजय देवगन सेमी फॉर्मल अटायर में काफी स्टाइलिश दिखे तो वहीं इशिता दत्ता और मृणाल जाधव का लुक भी काफी चार्मिंग रहा।
37
इवेंट में सबसे ग्लैमर अवतार अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी श्रिया सरन का रहा। उनका लुक इतना शानदार था कि सब उन्हें देखते रह गए।
47
फिल्म में गोवा की पूर्व इंस्पेक्टर जनरल मीरा देशमुख का रोल कर रहीं तब्बू को उनके ऑनस्क्रीन पति महेश देशमुख यानी रजत कपूर इवेंट के दौरान उन्हें संभालते नजर आए।
57
सबको पता है कि तब्बू और अजय देवगन काफी अच्छे दोस्त हैं। हर बार की तरह इस बार भी उनके पब्लिक अपीयरेंस के दौरान उनकी मस्ती देखने ही लायक थी।
67
फिल्म में भले ही तब्बू और रजत कपूर अपने बेटे की मौत के बाद अजय देवगन और उनकी फैमिली के पीछे पड़े हुए हैं, लेकिन ट्रेलर लॉन्च के दौरान तीनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली।
77
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान पूरी टीम ने साथ आकर मीडिया को पोज दिया। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 नवम्बर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने पैनोरमा स्टूडियोज, वायाकॉम 18 और टी-सीरीज के बैनर तले किया है।