सलमान-शाहिद-अजय सब निकले फिसड्डी, Dussehra पर रिलीज इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल घुमा देगा माथा

Published : Oct 05, 2022, 07:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज यानी 5 अक्टूबर को दशहरा (Dussehra 2022) देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन कई जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है और फिर रावण दहन कर सारी बुराईयों को मिटाने की कोशिश की जाती है। दशहरा का रिश्ता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी जुड़ा है। दरअसल, बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स है, जिनकी फिल्में कई बार दशहरा के मौके पर भी रिलीज की गई। आज आपको उन 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दशहरा पर रिलीज हुई हालांकि, इनमें से ज्यादातर का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn), शाहिद कपूर (Shahig Kapoor), ऋतिक रोशन, कंगना रनोट सहित अन्य स्टार्स की फिल्में भी शामिल है। नीचे देखें दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल...

PREV
110
सलमान-शाहिद-अजय सब निकले फिसड्डी, Dussehra पर रिलीज इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल घुमा देगा माथा

2008 में आई सलमान खान, सोहेल खान और ईशा कोप्पिकर की फिल्म हैलो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री की इस फिल्म ने महज 18 करोड़ रुपए की ही कमाई की।

210

अजय देवगन, कंगना रनोट, संजय दत्त की फिल्म रास्कल का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। 2011 के दशहरा के मौके पर रिलीज हुई डेविड धवन की इस फिल्म ने 45 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

310

सनी लियोनी की फिल्म 2016 में दशहरा के मौके पर रिलीज हुई। डायरेक्टर  राजीव चौधरी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपए कमाए थे और फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।

410

2007 में करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इम्तियाज अली की इस फिल्म ने 50.9 करोड़ रुपए कमाए थे।

510

अजय देवगन, बिपाशा बसु, अक्षय खन्ना की फिल्म आक्रोश बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। 2010 में दशहरा के मौके पर आई इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने 19.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 
 

610

2014 में दशहरा के मौके पर आई ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग हिट रही। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म ने 332 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
 

710

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म शानदार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। विकास बहल की इस फिल्म ने 54 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

810

प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह 2012 में आई थी। ये फिल्म भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म में अर्जुन रामपाल, ईशा गुप्ता, अभय देओल और मनोजी बाजपेयी लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपए कमाए थे। 

910

2009 में रिलीज हुई फिल्म डू नॉट डिस्टर्ब बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। गोविंदा, लारा दत्ता, रितेश देशमुख की इस फिल्म ने 30 करोड़ कमाए थे। फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन थे। 

1010

2013 के दशहरा के मौके पर रिलीज हुई फिल्म वॉर छोड़ ना यार का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा।  फाराज हैदर की इस फिल्म ने 8 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में सोहा अली खान, शरमन जोशी और जावेद जाफरी लीड रोल में थे। 
 

ये भी पढ़ें
BIGG BOSS 16 के घर में रहने इस एक्ट्रेस ने वसूली सबसे तगड़ी फीस, इन 2 को करना पड़ा इतने कम में संतोष

7 वजह जिसके कारण BOX OFFICE पर सुपरफ्लॉप हो सकती है प्रभास-सैफ अली खान की 500 करोड़ की Adipurush

हिला कर रख दिया इस मूवी ने BOX OFFICE, 10 दिन में कमाए इतने बन जाए Vikram Vedha जैसी 4 फिल्में

500 करोड़ की इस मूवी ने BOX OFFICE पर मचाया जो बवाल, उसके आगे अक्षय-SRK-आमिर की फिल्में फुस्स

10 PHOTOS में देखें करीना कपूर की ननद का आलीशान घर, कोने-कोने से झलकता है नवाबी अंदाज

FLOP आमिर-अक्षय-रणबीर से इस मामले में पीछे ऋतिक-सैफ, जानें BOX OFFICE पर इन 10 फिल्मों का हाल

Recommended Stories