Ekta Kapoor ने एक विलेन 2 के लिए Kamaal R Khan के दावों को किया खारिज़, पिक्स केसाथ देखें क्या है विवाद

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ekta Kapoor has dismissed Kamaal R Khan's claims : निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ( Producer-director Ekta Kapoor) ने स्पष्ट किया है कि उनकी आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स ( Ek Villain Returns) किसी फिल्म से प्रेरित नहीं है और न ही इसे किसी अन्य भाषा में बनाया गया है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एकता ने एक्टर कमाल आर खान के दावों को खारिज कर दिया है, उन्होंने इस फिल्म को एक कोरियन फिल्म की कॉपी बताया था। एकता ने बताया कि कैसे उन्होंने दो स्क्रिप्ट के बीच इसका चयन किया था। देखें फिल्म की मेकिंगके दौरान की पिक्स.... 
 

Rupesh Sahu | Published : Jul 25, 2022 4:33 PM IST
16
Ekta Kapoor ने एक विलेन 2 के लिए Kamaal R Khan के दावों को किया खारिज़, पिक्स केसाथ देखें क्या है विवाद

कोरिया फिल्मों की बताया गया कॉपी
पिछले महीने, एक विलेन रिटर्न्स के ट्रेलर के अन्वील के बाद, कमाल उर्फ ​​केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका रिव्यू किया है।  उन्होंने कहा कि एक विलेन (2014) और इसके सीक्वल एक विलेन रिटर्न्स दोनों को कोरियाई फिल्मों ( Korean films )  से कॉपी किया गया है। 
 

26

पहली फिल्म, एक एक्शन थ्रिलर, मोहित सूरी (Mohit Suri ) द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर और एकता कपूर ( Shobha Kapoor and Ekta Kapoor) द्वारा निर्मित थी। इसमें कमल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ( Kamal, Sidharth Malhotra, Shraddha Kapoor and Riteish Deshmukh) थे। पहली फिल्म का कथानक कोरियाई थ्रिलर आई सॉ द डेविल (Korean thriller I Saw the Devil 2010) के समान था।

36

किसी भाषा में नहीं बनी इस स्क्रिप्ट पर कोई फिल्म
अब एकता ने कहा, “मैं आपको इस तस्वीर की एक असलियत बताती हूं। मोहित ने मुझे दो स्क्रिप्ट सुनाई थी, मैंने कहा कि एक विलेन फ्रेंचाइजी को इस बार काफी लार्ज स्केल में बनाया जाना था। 
 

46

एकता कपूर ने कहा कि ये एक ऐसी स्क्रिप्ट थी, मोहित ने इस पर बहुत काम किया था। रोहित शेट्टी को यह स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी।” उन्होंने आगे कहा, मोहित मुझे सिर्फ स्क्रिप्ट बता रहे थे, ये स्क्रिप्ट थी, जिसे सुनने के बाद कोई भी मना नहीं करेगा।

56

वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि ये कभी किसी भाषा में नहीं बनी हैं (यह ऐसी स्क्रिप्ट है कि जो कोई भी इसे सुनेगा वह ना नहीं कहेगा। और यह किसी अन्य भाषा में नहीं बनाया गया है)। मुझे नहीं पता कि मिस्टर केआरके क्या देख रहे है, ऐसा क्यों कह रहे हैं। 

66

29 जुलाई को रिलीज होने वाली एक विलेन रिटर्न्स को भी मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। 2014 की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की अगली कड़ी में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos