पॉल ब्लैकथॉर्न
फिल्म : लगान (2001)
'तीन गुना लगान देना पड़ेगा...', किसी भी सिनेमा प्रेमी के लिए फिल्म 'लगान' का यह डायलॉग भूल पाना मुश्किल है। फिल्म में ब्रिटिश एक्टर पॉल ब्लैकथॉर्न ने आमिर खान के किरदार भुवन के अपोजिट ब्रिटिश ऑफिसर कैप्टन एंड्रयू रसेल का किरदार निभाया था। इसे निभाकर उन्होंने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई थी।