मुंबई। फिल्म 'जन्नत 2' (Jannat 2) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) 36 साल की हो गई हैं। 28 नवंबर, 1985 को दिल्ली में पैदा हुईं ईशा गुप्ता की तुलना लोग हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना जॉली (Angelina Jolie) से करते हैं। वैसे, शक्ल-सूरत ही नहीं बल्कि कद-काठी में भी ईशा गुप्ता कई बार एंजेलीना जॉली की तरह ही लगती हैं। ईशा गुप्ता को पहली बार उनकी ही फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने एंजेलीना जॉली की हमशक्ल बताया था। जानें दूसरी एक्ट्रेस से तुलना करने पर क्या कहती हैं ईशा गुप्ता..
वहीं ईशा गुप्ता ने हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना से अपनी तुलना पर एक इंटरव्यू में कहा था- सच कहूं तो मैंने ऐसा कुछ भी नहीं देखा है और न ही मैं ऐसा सोचती हूं। मैंने कुछ दिनों पहले एक कोलाज देखा था, जिसमें हमारे फोटो लगाए हुए थे। उस वक्त फोटो देखकर मुझे लगा कि ठीक है हो सकता है।
28
ईशा गुप्ता के मुताबिक, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं। एंजेलीना हॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं। लेकिन मुझे इस बात पर गुस्सा आता है, जब लोग मुझे गरीबों की एंजेलिना जॉली कहते हैं। मुझे लगता है कि ऐसा कहने वाले अपने आपको ही गरीब कहते हैं। मैं जैसी भी हूं ये मेरे मां-बाप की देन है।
38
2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकीं ईशा गुप्ता ने भट्ट कैम्प की फिल्म 'जन्नत 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ईशा ने राज 3डी, रुस्तम, बादशाहो, कमांडो 2 के अलावा कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।
48
ईशा गुप्ता ने कुछ दिनों पहले अपनी टॉपलेस फोटोज शेयर की थीं, जिनमें वो बालकनी में खड़े होकर फोटोशूट करवाती नजर आई थीं। हालांकि, लोगों को उनका ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। कइयों ने उनको इस हालत में देख खूब भद्दे कमेंट्स किए थे।
58
फोटो में ईशा गुप्ता ने सिर्फ बैगी पैंट पहनी थी। टॉपलेस होकर उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे। एक ने कमेंट करते हुए पूछा-फोटो कौन क्लिक कर रहा है। वहीं, एक अन्य ने पूछा- मैडम नजारा देख रही हो या दिखा रही हो। एक ने पूछा- टॉप कहा है। एक और शख्स ने लिखा- शरम आनी चाहिए आपको।
68
हाल ही में ईशा गुप्ता ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया था। ईशा के मुताबिक, बॉलीवुड के एक जाने-माने प्रोड्यूसर मुझे सिर्फ इसलिए फिल्म से निकालना चाहते थे क्योंकि मैंने उनके साथ सोने से मना कर दिया था।
78
ईशा गुप्ता के मुताबिक, शुरुआती दिनों में मैं मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपना रूम शेयर करती थी। मैंने इसके लिए बहाना बनाया था कि मैं नई हूं और डरी हुई हूं इसलिए यहां अकेले नहीं सो पाऊंगी। लेकिन असलियत में मैं किसी भूत-प्रेत से नहीं बल्कि एक इंसान से डरती थी।
88
ईशा गुप्ता के मुताबिक, मैंने एक इंसान का गंदा रूप देखा था, जिससे मैं बेहद डर गई थी। फिल्म की शूटिंग के बीच में ही प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि वो मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं। तब तक मैं 5 दिन की शूटिंग कर चुकी थी। दरअसल, वो मुझे फिल्म से इसलिए निकालना चाहते थे क्योंकि मैंने हमबिस्तर होने से मना कर दिया था।