कभी 100 किलो के हो गए फरदीन खान अब दिखने लगे ऐसे, एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग नहीं कर पा रहे यकीन

मुंबई। चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से मशहूर रहे एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) फैट से फिट हो गए हैं। उनका जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल, एक समय ओवरवेट रहे फरदीन खान को हाल ही में टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर देखा गया। यहां उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला। फरदीन पहले की तुलना में एकदम फिट और दुबले नजर आए। हालांकि, एक वक्त था जब फरदीन खान का वजन 100 किलो तक पहुंच गया था। लेकिन अब फरदीन ने खुद को स्लिम और फिट कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2021 11:52 AM IST
19
कभी 100 किलो के हो गए फरदीन खान अब दिखने लगे ऐसे, एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग नहीं कर पा रहे यकीन

फरदीन खान हाल ही में मुंबई में टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर नजर आए। इस मौके पर फरदीन सफेद शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए थे। इसके साथ ही उनके हाथ में ब्लैक कलर का बैंड नजर आया। फरदीन ने ब्लैक गॉगल भी पहन रखा था। 
 

29

बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फरदीन खान जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर सकते हैं। अब उन्होंने अपनी फिल्म की टीम के साथ तस्वीर भी खिंचवाई है। इस फिल्म का नाम विस्फोट है, जिसे डायरेक्टर संजय गुप्ता बना रहे हैं। 

39

फिल्म विस्फोट में फरदीन खान के अलावा रितेश देशमुख और प्रिया बापट भी काम कर रहे हैं। यह वेनेजुएला की फिल्म रॉक पेपर सिजर्स (2012) का हिंदी रीमेक होगी। रॉक पेपर सिजर्स को 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ड फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड मिला था। 

49

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी फरदीन की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो ब्लैक पैंट और ग्रे कलर की टी-शर्ट में नजर आए थे। दरअसल, फरदीन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के मुंबई स्थित ऑफिस में पहुंचे थे। 

59

फरदीन का लुक देखकर एक शख्स ने कहा था- अब तो ये अपनी जवानी के दिनों से भी ज्यादा हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं एक और शख्स ने लिखा था- गजब का बाउंस बैक किया है फरदीन। बता दें कि कभी चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से मशहूर हुए फरदीन खान 5 साल पहले 2016 में बिल्कुल गोल-मटोल हो गए थे।

69

दरअसल, 'देव', 'हे बेबी', 'फिदा', 'नो एंट्री', 'लाइफ पार्टनर' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद, फरदीन ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था। लाइमलाइट से दूर फरदीन लंदन में रहे और काफी ओवरवेट हो गए थे। यहां तक कि उनका वजन एक समय 100 किलो तक पहुंच गया था। 

79

जब उनकी ओवरवेट लुक वाली फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनका खूब मजाक उड़ाया गया। यहां तक कि उन्हें फरदीन खान की जगह, फरदीना नाम से बुलाया जाने लगा था। फरदीन ने खुद को ट्रोल किए जाने पर कहा था- न मैं शर्मिंदा हूं, न गुस्सा हूं और न ही अपसेट हूं। अंधा नहीं हूं। खुश हूं और अपनी जिंदगी जी रहा हूं। मुझे दिखावा करना नहीं आता। आपके मनोरंजन का साधन बनकर भी मुझे खुशी है। 

89

बता दें कि 48 साल के फरदीन ने 6 महीने में 18 किलो वेट कम किया है। उनके मुताबिक हेल्दी फूड के साथ ही वर्कआउट करने से वे दोबारा फिट हो सके। 2016 में फिटनेस को लेकर फरदीन का जो मजाक उड़ा उसे लेकर वे सीरियस हो गए थे। 

99

एक इंटरव्यू में फरदीन ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताते हुए कहा था कि अब वो खुद को 30 साल का महसूस करने लगे हैं। फरदीन खान ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत एक डाइट प्लान और एक्सरसाइज के साथ की। जिसकी मदद से वो अपना वजन तेजी से घटा सके। 

ये भी पढ़ें-

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

10 साल में ये हुआ दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल, इसमें शामिल है इन 5 सुपरस्टार की मूवी भी

बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे

शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह

ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर

बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos