अमिताभ अपने बेटे पर कितना गुस्सा करते हैं, ये बहुत सर्च किए जाने वाला सवाल है। हलाांकि इसके बारे में अभिषेक बता चुके हैं कि उनके पिता जब गुस्सा में होते हैं तो वह कुछ कहते नहीं है, हम सब उनहें देखते ही पहचान जाते हैं। इसके बाद वो जो कहते हैं उसपर बहुत तर्क नहीं किए जाते।