फादर्स डे : अमिताभ बच्चन पिता नहीं अभिषेक बच्चन के हैं बेस्ट फ्रेंड, श्वेता को दिया बराबरी का हक़

एंटरटेनमेंट डेस्क, Fathers Day, Amitabh Bachchan is Abhishek Bachchan best friend  : बॉलीवुड में सबसे अनुशासित परिवारों में बच्चन फैमिली को टॉप पर रखा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस फैमिली में बहुत प्यार, स्नेह के साथ एक दूसरे के साथ रिस्पेक्ट भी है। इस परिवार को बच्चों को बहुत अच्छे संस्कार मिले हैं। अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से कितना प्रेम और सम्मान रखते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। वहीं ऐसे ही संस्कार अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन को मिले हैं।  देखें पिता-पुत्र के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए इस फैमिली किस रूल को फॉलो किया  ....   

Rupesh Sahu | / Updated: Jun 19 2022, 07:45 AM IST
17
फादर्स डे : अमिताभ बच्चन पिता नहीं अभिषेक बच्चन के हैं बेस्ट फ्रेंड, श्वेता को दिया बराबरी का हक़

अमिताभ बच्चन अपने दोनों बच्चों श्वेता और अभिषेक में कोई अंतर नहीं रखते हैं। उन्होंने अपनी वसीयत में दोनों बच्चों को बराबर का भागीदार बनाया है।   

27

अमिताभ ने ये भी स्पष्ट किया था कि वे अपने बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं करते हैं। वहीं अभिषेक और श्वेता के बीच कभी कोई मनमुटाव की ख़बर सामने नहीं आई है। 

37

वहीं फैमिली की राय के मुताबिक श्वेता बच्चन ने कभी फिल्मों का तरफ रुख नहीं किया, वहीं अभिषेक बच्चन भी पिता के बताए रास्ते पर ही चल रहे हैं।

47

अभिषेक बच्चन की बात करें तो वो बहुत ही कूल और अंडरस्टैडिंग पर्सन हैं। वे अपनी मां- पिता पत्नी ऐश्वर्या से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। 

57

पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के साथ हमेशा दोस्ती का रिश्ता रखा है। दोनों ने समझदारी से अपनी रिलेशनशिप को मजबूत किया है। अभिषेक के फिल्मों में हिट नहीं होने के बावजूद अमिताभ ने उनसे कभी कोई अपेक्षा नही रखी। 

67

 अपने फैमिली को सपोर्ट देने के लिए अमिताभ बच्चन आज भी जबरदस्त एनर्जी से काम करते हैं, कौन बनेगा करोड़पति जैसे रियलिटी शो केजरिए बिग बी घर-घर में एक बार फिर अपनी फैन फॉलोइंग बना चुके हैं।

77

अमिताभ अपने बेटे पर कितना गुस्सा करते हैं, ये बहुत सर्च किए जाने वाला सवाल है। हलाांकि इसके बारे में अभिषेक बता चुके हैं कि उनके पिता जब गुस्सा में होते हैं तो वह कुछ कहते नहीं है, हम सब उनहें देखते ही पहचान जाते हैं। इसके बाद वो जो कहते हैं उसपर बहुत तर्क नहीं किए जाते। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos