Father's Day : स्टार किड्स के सबसे महंगे गिफ्ट, किसी के पिता ने दिया 54 करोड़ का बंगला, किसी को मिली लग्जरी कार

Published : Jun 19, 2022, 07:34 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में आज फादर्स डे (Father's Day) मनाया जा रहा है। यह दिन पिता के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन होता है। उनके उपकारों को याद करने का दिन होता है। बॉलीवुड में कई पिता ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को महंगे-महंगे तोहफे दिए हैं। नीचे की स्लाइड्स में हम आपको ऐसी ही पापाओं और बच्चों को उनके द्वारा दिए गए महंगे तोहफों के बारे में बता रहे हैं....

PREV
18
Father's Day : स्टार किड्स के सबसे महंगे गिफ्ट, किसी के पिता ने दिया 54 करोड़ का बंगला, किसी को मिली लग्जरी कार

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन जब एक साल की हुई थी, तब उनके पिता और मां ने उन्हें एक मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी, जो उस वक्त लगभग 24 लाख रुपए की थी। इसके बाद उन्होंने बेटी को दुबई में एक हॉलिडे होम भी गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपए बताई जाती है। इतना ही नहीं, जब आराध्या 4 साल की हुईं, तब अभिषेक बच्चन ने उन्हें तकरीबन 1.50 करोड़ रुपए की कीमत वाली ऑडी A8 कार गिफ्ट की थी।

28

सैफ अली खान ने 14 नवम्बर 2017 को बाल दिवस के अवसर पर अपने बेटे तैमूर अली खान के लिए एक जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी खरीदी थी, जिसकी कीमत उस वक्त तकरीबन 1.30 करोड़ रुपए थी। खास बात यह है कि उस वक्त तैमूर महज एक साल के थे।

38

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा एक बेटी (आदिरा) के पैरेंट्स हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य और रानी ने आदिरा के लिए जुहू में दो बंगले खरीदे हैं। ये दोनों बंगले उनके यशराज स्टूडियो के नजदीक हैं। साथ ही यारी रोड स्थित रानी मुखर्जी के निवास के भी पास हैं।

48

शाहरुख़ खान ने अपने बड़े बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान को ऑडी A6 कार गिफ्ट की थी। करीब 60 लाख रुपए की कीमत वाली इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्रेशर और हेड प्रोटेक्शन एयरबैग समेत कई शानदार फीचर हैं।

58

शाहरुख़ खान ने अपने छोटे बेटे अबराम को एक ट्री हाउस गिफ्ट किया था, जिसे फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध सेट डिजाइनर और शाहरुख़ के बंगले मन्नत को डिजाइन करने वाले सबू सायरिल ने डिजाइन किया था। इस ट्री हाउस में फर्नीचर से लेकर बालकनी और कमरे तक सब मौजूद हैं। 

68

करन जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही को एक नर्सरी गिफ्ट की थी, जिसे शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। इस नर्सरी में सोने के लिए दो कोट्स हैं, आराम करने के लिए सफ़ेद रंग का एक काउच है,  कार्टून्स से भरी एक स्टनिंग वॉल गैलरी है, खिलौने हैं, फोटो फ्रेम्स हैं और बच्चों द्वारा किया गया आर्ट वर्क है।

78

पिछले साल ऐसी खबर आई थी कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे को 3 करोड़ रुपए की लैंबॉर्गिनी  गिफ्ट की थी। हालांकि, खुद राज कुंद्रा इन ख़बरों को निराधार बताया था। इससे पहले 2013 में राज और  शिल्पा ने विवान को लैंबॉर्गिनी  किड्स कार जरूर गिफ्ट की थी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories