शोले @ 47: एक रिजेक्टेड आइडिया था शोले, जानें कौन थे असली जय-वीरू जिनका नाम मिला था अमिताभ-धर्मेंद्र को

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म शोले (Sholay) की रिलीज को आज यानी 15 अगस्त को 47 साल पूरे हो गए है। फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। शुरुआती दौर में फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन वक्त के साथ-साथ इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि आज भी फिल्म को देखने के लिए लोग बेताब रहते है। फिल्म में धर्मेंद्र  (Dharmendra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी ( Hema Malini), जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri), संजीव कुमार ((Sanjeev Kumar) और अमजद खान (Amjad Khan) ने लीड रोल प्ले किया था। वैसे, आपको बता दें कि बहुत कम लोग जानते है कि बॉलीवुड की इस कल्ट फिल्म का आइडिया रिजेक्टेड था। दो निर्देशकों ने फिल्म की कहानी सुनकर इसे बनाने से मना कर दिया था। फिर जब कहानी रमेश सिप्पी और उनके पिता जीपी सिप्पी ने सुनी तो वे फिल्म बनाने को तैयार हुए। नीचे पढ़ें फिल्म शोले क 47 साल पूरे होने पर इससे जुड़ी ऐसी बातें, जिसके बारे में शायद कम ही लोगों को पता है...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 15 2022, 07:00 AM IST
111
शोले @ 47:  एक रिजेक्टेड आइडिया था शोले, जानें कौन थे असली जय-वीरू जिनका नाम मिला था अमिताभ-धर्मेंद्र को

बता दें कि फिल्म शोले का आइडिया सलीम-जावेद ने कई प्रोड्यूसर्स को सुनाया, लेकिन कोई फिल्म बनाने को तैयार नहीं हुआ। उस जमाने के बड़े फिल्म मेकर्स जैसे मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। हालांकि, रमेश सिप्पी ने फिल्म बनाई और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

211

फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र का नाम जय-वीरू होता है। क्या आप जानते है असल में यह नाम किसके हैं, नहीं, तो हम बता हैं। दरअसल, जय और वीरू सलीम खान के दो दोस्तों के नाम है, जो उनके साथ कॉलेज में पढ़ा करते थे। उन्होंने बिग बी और धर्मेंद्र को अपने दोस्तों का नाम दिया था। 

311

फिल्म में संजीव कुमार ने ठाकुर बलदेव सिंह का रोल प्ले किया था। आपको बता दें कि असल में ठाकुर बलदेव सिंह, सलीम खान के ससुर का नाम था। वे इस नाम से काफी इम्प्रेस्ड थे और फिल्म में इस नाम को यूज किया। 

411

शायद कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म ठाकुर बलदेव सिंह का रोल दिलीप कुमार को भी ऑफर किया गया, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- इस रोल को ठुकराने का उन्हें हमेशा अफसोस रहा। 

511

फिल्म में अमजद खान ने डाकू गब्बर सिंह का किरदार निभाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलीम खान को यब नाम एक रियल डाकू के नाम से मिला था। कहा जाता है कि 1950 के दशक में ग्वालियर के पास एक डाकू हुआ करता था, जिसका नाम गब्बर सिंह थी। इस डाकू की कहानी सलीम खान ने अपने पुलिस ऑफिसर पिता से सुनी थी।

611

बात 1963 की है, जब जावेद अख्तर ने दिल्ली के एक यूथ फेस्टिवल में अमजद खान को एक नाटक में देखा था। उन्हें वे काफी इम्प्रेसिव लगे। मुंबई आकर उन्होंने अमजद के बारे में सलीम खान को बताया था। फिर जब करीब 10 साल शोले बनी तब अमजद को याद किया गया। 

711

फिल्म में गब्बर सिंह का ऑडिशन देने अमजद खान को बैंगलुरु बुलाया गया था, लेकिन उनकी किस्मत देखो कि जिस फ्लाइट से उन्हें जाना था वो मुंबई एयरपोर्ट पर खराब हो गई। हालांकि, पांच घंटे बाद फ्लाइट ठीक होने पर वे बैंगलुरु पहुंचे, ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गए। हालांकि, उनसे पहले यह रोल डैनी को दिया गया था। 
 

811

कहा जाता है कि फिल्म में धर्मेंद्र ठाकुर बलदेव सिंह वाला किरदार निभाना चाहते थे और जिद्द पर अड़ गए थे। जबकि रमेश सिप्पी चाहते थे कि यह रोल संजीव कुमार निभाए। फिर सिप्पी ने एक पैंतरा आजमाया और कहा कि वीरू का रोल करने से वह बसंती यानी हेमा मालिनी के साथ वक्त गुजारने का मौका मिलेगा, तब कहीं, जाकर धर्मेंद्र माने थे। दरअसल, उन दिनों धर्मेंद्र-हेमा के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में थी।

911

आपको जानकर हैरानी होगी इस फिल्म शूटिंग के दौरान जया भादुड़ी प्रेग्नेंट थी। जब जय तिजोरी की चाबी देने राधा यानी जया के पास जाता है, उस सीन की शूटिंग के कुछ दिनों उन्होंने बेटी श्वेता बच्चन को जन्म दिया था। जब फिल्म रिलीज हुई तब भी जया प्रेग्नेंट थी। रिलीज के करीब 6 महीने बाद उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन को जन्म दिया था।

1011

आपको बता दें कि इस फिल्म को बनाने में करीब ढाई साल लगे थे। फिल्म का बजट वैसे तो डेढ़ करोड़ ही था लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी होते-होते इसका बजट 3 करोड़ तक पहुंच गया था। फिल्म का गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... को शूट करने में करीब 21 दिन लगे थे।

1111

यदि आपने फिल्म देखी तो इसके शुरू होने के कुछ वक्त बाद ही ट्रेन की डकैती का एक सीन है। आपको बता दें कि इस सीन को शूट करने में करीब 50 दिन लगे थे। यह सीन बॉम्बे पूना ट्रेन रूट पर पनवेल के पास शूट किया गया था। 

 

ये भी पढ़ें
न फिल्म, न ही लाइमलाइट में रहती है 'मोहरा' की ये मासूम हीरोइन, पर बोल्डनेस से करती है घायल, PHOTOS

एक के बाद एक मोनालिसा ने धड़ाधड़ शेयर की बिकिनी PHOTOS, बीच किनारे पूल में लगाया हॉटनेस का तड़का

बॉलीवुड के भी बिग बुल थे राकेश झुनझुनवाला, इन 3 फिल्मों में पैसा लगा खूब कमाया मुनाफा

तैयार रहे, प्रभास की 'सालार' को लेकर आने वाला है नया अपडेट, बस 15 अगस्त तक करना होगा इंतजार

60 का हीरो कर रहा 20 की हीरोइन संग रोमांस, इसलिए बर्बाद बॉलीवुड, आखिर किसे मारा इस डायरेक्टर ने ताना

आमिर खान की छोड़ी फिल्मों से चमके सलमान-शाहरुख, सभी रही हिट, 1 ने इतने कमाए बन जाए 'लगान' जैसी 5 मूवी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos