इस लिस्ट में अक्षय कुमार को सलमान खान टक्कर दे रहे हैं। सलमान ने भी 15 सौ करोड़ी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में दबंग, रेडी, बॉडी गार्ड, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, सुल्तान, किक, भारत, जय हो, दबंग 2, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धान पायो जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।