कुमार मंगत पाठक ने 'दृश्यम 2' का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के साथ मिलकर किया है। फिल्म इसी नाम से बनी मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक और 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' की सीक्वल है। लगभग 50-60 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म में तब्बू (Tabu), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), श्रिया सरन (Shriya Saran), इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और मृणाल जाधव (Mrunal Jadhav) की भी अहम भूमिका है। ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक़, भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 170 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि ओवरसीज मार्केट में इसका ग्रॉस कलेक्शन 33 करोड़ रुपए है। इस तरह टोटल ग्रॉस कलेक्शन 203 करोड़ रुपए हुआ।