गिरफ्तारी-मुख्य गवाह की मौत और क्लीन चिट तक...पढ़ें आर्यन खान ड्रग्स केस की कंप्लीट टाइमलाइन

Published : May 27, 2022, 05:39 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 06:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aryan Khan drugs case timeline : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan) को ड्रग्स के मामले में क्लीन चिट दे दी गई है, उन्हें अक्टूबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद वे  26 दिन से अधिक जेल में रहे थे। इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था, इस जांच दल ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसमें कहा गया था कि आर्यन और क्रूज पर सवार एक अन्य व्यक्ति मोहक को छोड़कर, सभी आरोपियों के पास ड्रग्स मिला था। देखें इस केस की एक- एक तारीख जिसमें आर्यन खान की धड़कनें हुए तेज....

PREV
110
गिरफ्तारी-मुख्य गवाह की मौत और क्लीन चिट तक...पढ़ें आर्यन खान ड्रग्स केस की कंप्लीट टाइमलाइन

देखें सिलेसिलेवार पूरा घटनाक्रम
2 अक्टूबर, 2021: आर्यन खान को एनसीबी ने एक क्रूज पार्टी पर रेड के दौरान  हिरासत में लिया।
 

210

3 अक्टूबर: आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा ( Arbaaz Merchant, Munmun Dhamecha) को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

310

3 अक्टूबर से 28 अक्टूबर: आर्यन खान के वकील ने अदालत में तर्क दिया था कि आर्यन खान के पास ड्रग्स नहीं था, वहीं  एनसीबी के वकील ने तर्क दिया कि आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के बीच व्हाट्सएप चैट से ये जानकारी लगी है कि अरबाज मर्चेंट जो ड्रग्स ले जा रहे थे, उसे इन दोनों ने ही मंगाया था ।
 

410

28 अक्टूबर: लगातार हो रही सुनवाई और मामले में कई पेंच सामने आने के बाद  बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुछ शर्तों पर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी।  

510

नवंबर 2021 : नवंबर तक इस मामले की जांच NCB, Mumbai zone की जा रही थी। समीर वानखेड़े इस टीम को लीड कर रहे थे।

610

वहीं नवंबर में ही, दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh, deputy director-general of the NCB headquarters in Delhi) ने इस मामले को अपने हाथ में लिया था।  

710

दिसंबर 2021: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच तनातनी शुरू हुई, इसके बाद इस केस से समीर बानकेड़े की छुट्टी कर दी गई थी। वहीं आर्यन खान को भी एनसीबी मुंबई कार्यालय में हर सप्ताह उपस्थिति से राहत दी गई, दरअसल ये मामला एसआईटी दिल्ली को ट्रांसफर कर दिया गया था।
 

810

मार्च 2022: एसआईटी ने मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट से कुछ और समय मांगा, एनडीपीएस कोर्ट ने 60 दिन का समय दिया।

910

अप्रैल 2022: इस मामले के मेन विटनेस प्रभाकर सेल का हार्टअटैक से मौत हो गई। यह वही शख्स था जिसने दावा किया था कि शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर एनसीबी अधिकारी ने एक डील का प्रपोजल दिया था। इसमें कहा गया था कि उस समय एनसीबी ऑफीसर ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की मांग की थी।

1010

27 मई 2022 :  NCB ने आर्यन खान को ड्र्गस मामले में किसी संलिप्तता से क्लीन चिट दे दी है। एजेंसी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है। 

Recommended Stories