Best of Celeb Karva Chauth: वीडियो कॉल पर रवीना ने तोड़ा था व्रत, आयुष्मान की पत्नी ने लगाई थी कोरोना मेंहदी

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुरुवार को पूरे देश में करवा चौथ की धूम है। यह व्रत हर सुहागन की जिंदगी में काफी मायने रखता है। देश की लाखों महिलाओं के साथ-साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को पूरे मन और श्रद्धा के साथ रखती हैं। इस मामले में कुछ एक्टर्स भी पीछे नहीं रहते। वे भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते हैं। कई बार तो वर्क कमिटमेंट्स होने के चलते ये सेलेब्स वीडियो कॉल पर ही करवा चौथ का व्रत तोड़ते हैं। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के कई मशहूर सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने करवा चौथ से संबंधित पोस्ट शेयर किए है। इस खबर में हम आपको ऐसी ही कुछ 15 खूबसूरत पोस्ट दिखाने जा रहे हैं। डालिए एक नजर...

Akash Khare | Published : Oct 13, 2022 11:23 AM IST / Updated: Oct 13 2022, 11:30 PM IST
110
Best of Celeb Karva Chauth: वीडियो कॉल पर रवीना ने तोड़ा था व्रत, आयुष्मान की पत्नी ने लगाई थी कोरोना मेंहदी

रवीना टंडन-अनिल थड़ानी
फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अनिल थड़ानी से 22 फरवरी 2004 में शादी की थी। तस्वीर 2020 की है जब रवीना डलहौजी में अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'अरणयक' में बिजी थीं। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए ही अपना करवा चौथ मनाया था।

210

आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप
आयुष्मान खुराना आए दिन अपनी फिल्मों की शूटिंग के चलते मुंबई से बाहर होते हैं। ऐसे में कई बार यह कपल वीडियो कॉलिंग के जरिए ही अपना व्रत तोड़ता है। खास बात यह है कि आयुष्मान भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते हैं। वहीं दूसरी 2020 की है जब कोविड के दौरान करवा चौथ मनाते हुए ताहिरा ने अपनी मेहंदी में कोरोना वायरस की डिजाइन बनाई थी।

310

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन
यह कहना गलत नहीं होग कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' ने करवा चौथ के त्योहार को कुछ अलग ही मायने दिए हैं। फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में नजर आए रियल लाइफ कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की यह तस्वीर काफी कुछ कह जाती है। यही वजह है कि बच्चन साहब भी अक्सर इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी पत्नी जया और अपने फैंस को करवा चौथ की शुभकामनाएं देते हैं। 

410

राकेश रोशन-पिंकी रोशन
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने पिछले साल करवा चौथ पर पत्नी पिंकी रोशन के साथ यह तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर वायरल थी और इसे कई लोगों ने काफी पसंद किया था।

510

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में शादी की थी। तस्वीर दोनों के दूसरे करवा चौथ सेलिब्रेशन की है। इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था, 'ये सिर्फ मेरे लाइफटाइम पार्टनर ही नहीं बल्कि व्रत में भी पार्टनर हैं।'

610

प्रिंयका चोपड़ा-निक जोनास
यह तस्वीर 2019 की है जब प्रिंयका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ पहला करवा चौथ मनाया था। तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि इसे निक ने शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरी पत्नी भारतीय हैं, हिंदू हैं और हर तरह से अविश्वसनीय हैं।'

710

सुनीता कपूर का करवा चौथ सेलिब्रेशन
संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने करीबन 5 साल पुरानी यह तस्वीर गुरुवार को साझा की। इसमें फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और एक्ट्रेस नीलम कोठारी समेत अन्य महिलाएं नजर आ रही हैं। बता दें कि अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर हर साल अपने घर पर करवा चौथ सेलिब्रेशन होस्ट करती हैं।

810

यामी गौतम-आदित्य धर
तस्वीर एक्ट्रेस यामी गौतम के पहले करवा चौथ की है। इसे उन्होंने पिछले साल शेयर किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने गले में साढ़े 3 लाख का मंगलसूत्र पहना हुआ है।

910

जया बच्चन का करवा चौथ सेलिब्रेशन
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी अपने घर पर हर साल करवा चौथ सेलिब्रेशन होस्ट करती हैं। इस तस्वीर में जया के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन और सोनाली बेंद्रे भी नजर आ रही हैं। 

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos