अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) करवा चौथ में यकीन नहीं रखतीं। उन्होंने 2016 में अपने एक ट्वीट में लिखा था, "आजकल आप 40 की उम्र तक दूसरी शादी के रास्ते पर निकल जाते हैं। फिर उपवास का क्या फायदा? पुरुषों को अब और ज्यादा जीने की जरूरत नहीं है।" इसी तरह 2017 में भी उन्होंने करवा चौथ को लेकर विवादित ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "सबसे लंबे समय तक जीवित स्तनपायी, बोहेड व्हेल की स्टडी करने वाले विज्ञानिकों ने पाया कि लंबे जीवन के लिए धीमे मेटाबोलिज्म की जरूरत है, ना कि पत्नियों के उपवास रखने की।"