
रणवीर सिंह
एक्टर रणवीर सिंह इस हफ्ते खासे चर्चा में रहे। फिर चाहे वो उनका 'रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में पार्टिसिपेट करना हो या फिर 'कॉफी विद करण सीजन 7' के पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर जाना। बात करें 'रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' की तो शो के एक टीजर में रणवीर कीड़ा खाते नजर आए। यह टीजर उनके फैंस के बीच काफी चर्चित रहा। वहीं शो पर भी उन्होंने कई तरह के अजीबो-गरीब काम किए और कीड़-मकौड़े भी खाए। इन सबके बीच 6 जुलाई को उन्होंने अपना 37वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया।
सुपरस्टार विक्रम
साउथ के सुपरस्टार विक्रम को 8 जुलाई देर शाम हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। पहले कहा जा रहा था कि उनके हर्ट अटैक आया है पर फिर बाद में उनके विक्रम के मैनेजर सूर्यानारायणनन ने क्लीयर कि यह हार्ट अटैक नहीं था विक्रम को दिल में परेशानी की शिकात हुई थी। उनका इलाज चल रहा है और वे पहले से बेहतर स्थिति में हैं। इसके अलावा विक्रम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1' का टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ है जो फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है।
कुब्रा सैत
'सेक्रेड गेम' फेम एक्ट्रेस कुब्रा सैत इस वीक अपनी बुक को लेकर काफी चर्चा में रहीं। एक्टर से राइटर बनीं कुब्रा ने हाल ही में अपनी किताब 'ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' लॉन्च की है। इस किताब में उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उनके साथ बचपन में यौन शोषण किया गया था। इसके अलावा उन्होंने खुलासा किया कि वे एक ट्रिप पर अपने फ्रेंड के साथ इंटीमेंट होकर प्रेग्नेंट हो गई थीं। उस वक्त 30 साल की उम्र में वे इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार नहीं थीं इसलिए उन्होंने अबॉर्शन करवा लिया था। कुब्रा ने अपनी किताब में बॉलीवुड से जुड़े भी कई खुलासे किए हैं।
लीना मणिमेकलाई
पहले हाथ में एलजीबीजीक्यू का झंडा लिए सिगरेट पीते हुए काली मां का पोस्टर और फिर शिव-पार्वती के भेष में सिगरेट पीते कलाकारों की तस्वीर शेयर करने वालीं फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई इस पूरे हफ्ते खासी चर्चा में रहीं। लीना के खिलाफ देश के कई राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई गई है और कई जगह पर उनका पुतला भी फूंका गया। लोग सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं और लीना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पर इन सबके बावजूद लीना थमने का नाम नहीं ले रहीं। उन्होंने हाल ही में एक और विवादित ट्वीट किया है।
मणि रत्नम
डायरेक्टर मणिरत्न अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1' के टीजर को लेकर चर्चा में रहे। हाल ही में रिलीज हुए इस मल्टीस्टारर फिल्म के टीजर को लोगों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। हालांकि, कुछ लोगों ने इस फिल्म को बाहुबली की सस्ती कॉपी भी बताया है। बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्ति, तृषा और प्रकाश राज समेत कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। मणिरत्नम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट 30 सितंबर को रिलीज होगा।
करण जौहर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
फिल्ममेकर करण जौहर तीन साल बाद अपने चर्चित सेलेब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' का सातवां सीजन लेकर लौटे हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इस सीजन के पहले एपिसोड में उनके गेस्ट रहे। शो पर दोनों ने अपनी पर्सनल और सेक्स लाइफ से रिलेटेड कई खुलास किए। रणवीर ने यहां बताया कि वे अपनी वेनिटी वैन वैन में भी सेक्स कर चुके हैं और साथ ही यह खुलासा भी किया कि उनके पास एक सेक्स प्लेलिस्ट भी है। वहीं आलिया ने यहां अपने पति रणबीर कपूर के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें शेयर कीं।
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह
एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह से 9 जुलाई को आगरा में शादी रचाई। इस प्राइवेट फैमिली फंक्शन में सिर्फ दोनों के परिवार वाले और गिन-चुने करीबी ही मौजूद रहे। सुनने में आ रहा है कि कपल 14 या 15 जुलाई को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी अरेंज करेगा। दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं।
इलैयाराजा
मशहूर संगीतकार और गायक पद्म विभूषण इलैयाराजा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया। उनके अलावा पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा, पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद और समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े को भी मनोनीत करने के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति इन्हें मनोनीत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके भी सभी को बधाई दी है। सभी का कार्यकाल 6 साल का होगा। बता दें कि इलैयाराजा ने अपने करियर में अब तक 7 हजार से ज्यादा गीतों की रचना की है। इसके साथ ही वे 20 हजार से ज्यादा म्यूजिक कॉन्सर्ट का हिस्सा रह चुके हैं। वे कंप्यूटर के जरिए फिल्मी गाने रिकॉर्ड करने वाले पहले भारतीय संगीतकार भी हैं।
श्रुति हासन
कमल हासन की बेटी श्रुति हासन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ और परेशानियों में उलझी हुई हैं। हाल ही में श्रुति ने खुलासा कि उन्हें PCOS (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) और एंडोमेट्रियॉसिस जैसी तकलीफों से लड़ना पड़ रहा है। उनका कहना है कि वे सही डाइट और बॉडी को रेस्ट देकर इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है। इसी बीच यह अफवाह भी फैली की श्रुति हॉस्पिटल में एडमिट हैं पर श्रुति ने एक पोस्ट शेयर करके सबकुछ क्लीयर कर दिया।
कंगना रनोट
4 जुलाई को कंगना रनोट जावेद अख्तर द्वारा फाइल किए गए मानहानि केस की सुनवाई के लिए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने गीतकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अख्तर ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया है और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया है। इसके अलावा उन्होंने करण जौहर की भी चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा- पापा Jo ओटीटी पर 'कॉफी विद करण' के प्रीमियर से पहले फेमस एपिसोड्स को प्रमोट कर रहे हैं। पापा Jo को गुड लक।
और पढ़ें...
अपने जीवन पर आधारित फिल्म बनाकर इस डायरेक्टर ने की थी सबसे बड़ी गलती, बनी डिप्रेशन और फिर मौत की वजह