ग्लैमरस एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन को फरहान अख्तर से हो गई थी मोहब्बत, एक्टर ने दिया था ये जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क, Glamorous actress Suman Ranganathan was in love with Farhan Akhtar  : बॉलीवुड में कई ऐसी कई ग्लैमरस एक्ट्रेस हुई हैं, जिनकी कुछ फिल्में हिट हुई हैं, लेकिन वे कुछ समय बाद रुपहले पर्दे से ऐसी गायब हुई कि फिर वापसी नहीं कर पाईं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं सुमन रंगनाथन,  एक्ट्रेस का जन्म 26 जुलाई 1974 में कर्नाटक के टुमकुरु में हुआ था। सुमन रंगनाथन ने 1996 में आई फिल्म 'फरेब' से बॉलीवुड में एंट्री की थी, इस मूवी का गाना 'ये तेरी आंखें झुकी झुकी' सुपर हिट हुआ था । देखें सुमन रंगनाथन के प्रपोजल पर फरहान अख्तर ने क्या रिएक्ट किया था...

Rupesh Sahu | / Updated: Jul 26 2022, 08:00 AM IST
17
ग्लैमरस एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन को फरहान अख्तर से हो गई थी मोहब्बत, एक्टर ने दिया था ये जवाब

एक समय बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से लुप्त प्राय हो गई हैं ।  इसके बाद तो इस एक्ट्रेस को कैमरा रास ही नहीं आया । 

 

27

सुमन रंगनाथन की शादी फिल्म मेकर  बंटी वालिया से हुई थी, हालांकि दोनों 2007 में अलग हो गए थे, दोनों के कुछ मतभेद हो गए थे, इसके बाद दोनों सहमति से तलाक ले लिया था। 

37

इसके बाद इन्होंने 3 जून 2019 को कर्नाटक के कोडुगु जिले में कॉफी का प्लांट लगाने वाले व्यवसायी साजन छिन्नप्पा से शादी की थी।  
 

47

फरेब मूवी के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सुमन रंगनाथन ने तकरीबन एक दर्जन बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की है।  फरेब के बाद सुमन इस इंडस्ट्री से कुछ बहुत खास हासिल नहीं कर पाईं। 
 

57

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सुमन रंगनाथन को बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर से इश्क हो गया था। उन्होंने इसका इज़हार भी किया था, लेकिन फरहान किसी भी तरह की रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं करना चाहते थे।  

67

बीते कुछ समय पहले इंटरनेट पर सुमन रंगनाथन की फोटो वायरल हुई थीं। इसमें वे पर्पल कलर की साड़ी पहने हुए बहुत सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं। 

77

सुमन रंगनाथन साल 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म आ अब लौट चलें में काम कर चुकीं है। वहीं साल 2003 में आई बागबान फिल्म में भी वे दिखाई दीं थी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos