एंटरटेनमेंट डेस्क, Glamorous actress Suman Ranganathan was in love with Farhan Akhtar : बॉलीवुड में कई ऐसी कई ग्लैमरस एक्ट्रेस हुई हैं, जिनकी कुछ फिल्में हिट हुई हैं, लेकिन वे कुछ समय बाद रुपहले पर्दे से ऐसी गायब हुई कि फिर वापसी नहीं कर पाईं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं सुमन रंगनाथन, एक्ट्रेस का जन्म 26 जुलाई 1974 में कर्नाटक के टुमकुरु में हुआ था। सुमन रंगनाथन ने 1996 में आई फिल्म 'फरेब' से बॉलीवुड में एंट्री की थी, इस मूवी का गाना 'ये तेरी आंखें झुकी झुकी' सुपर हिट हुआ था । देखें सुमन रंगनाथन के प्रपोजल पर फरहान अख्तर ने क्या रिएक्ट किया था...