विनोद मेहरा से अलग होने के बाद बिंदिया गोस्वामी ने दूसरी शादी मशहूर डायरेक्टर जेपी दत्ता से की। जेपी दत्ता उम्र में बिंदिया से 12 साल बड़े हैं। बॉर्डर, गुलामी, यतीम, बंटवारा और LOC करगिल जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर जेपी दत्ता और बिंदिया की पहली मुलाकात 1976 में फिल्म सरहद के सेट पर हुई थी।