श्रद्धा कपूर के लिए आज नहीं रही 'गुड मॉर्निंग', देखें वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क,Good morning is no more for Shraddha Kapoor see the reason :  श्रद्धा कपूर बी टाउन की बेहद टेलेंटिड एक्ट्रेस हैं। आशिकी 2 फिल्म की एक्ट्रेस ने गुरुवार को अपने कुत्ते शायलोह (Shyloh  की एक तस्वीर शेयर की है, वहीं उन्होंने खुलासा किया कि यह उनके लिए गुड मॉर्निंग ( सुप्रभात) नहीं है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धा ने कैप्शन के साथ अपने डॉग की एक तस्वीर शेयर की। श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपने पर्सनल और वर्क फ्रंट पेशेवर को अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर करती हैं।

Rupesh Sahu | Published : Nov 17, 2022 1:18 PM IST / Updated: Nov 17 2022, 06:54 PM IST
15
श्रद्धा कपूर के लिए आज नहीं रही 'गुड मॉर्निंग', देखें वजह

हाल ही में, श्रद्धा ने अपने "चश्मिश" अवतार को  अन्वील किया था । उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा था, "आज से मैं चश्मिश क्लब के सीईओ ! कौन कौन ज्वाइन कर रहा है???" ।

25

वहीं श्रद्धा कपूर के कमेंट्स सेक्शन में यूजर्स ने तत्काल कई सारे प्यारे और मजेदार कॉमेंट्स से किए हैं। वहीं श्रद्धा ने भी इसका जवाब दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, "संडे हो और श्रद्धा कोई क्यूट सी सेल्फी डालके हमें खुश ना करे, ऐसा नहीं हो सकता।" 

35

जिस पर श्रद्धा ने कमेंट किया, "और आपके ऐसे प्यारे कमेंट से मेरे दिन ना बने, ऐसा नहीं हो सकता"। निर्देशक रेमो डिसूजा और कियारा आडवाणी भी कॉमेन्ट सेक्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 

45

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा  कपूर ने हाल ही में भेड़िया में ठुमकेश्वरी किरदार के रुप में कैमियो के साथ सुर्खियां बटोरीं हैं । इस कैमियो रोल ने उनके फैंस में उन्हें 'स्त्री 2' में देखने के लिए फिर से एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। हालांकि अभी 'स्त्री 2' का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

55
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos