आयुष्मान खुराना को लड़कियों ने जमकर नचाया, दीपिका पादुकोण ने लगाया भारी-भरकम गॉगल, क्यूट बॉय को बुलाकर दी सेल

आयुष्मान खुराना  अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान लड़कियों की डिमांड पर डांस परफॉर्म करते नज़र आए हैं। उनके चारों तरफ लड़कियां सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं। दीपिका पादुकोण आज ने पैपराज़ी के साथ सेल्फी दी, वहीं एक क्यूट बॉय को तो उन्होंने पास बुलाकर खुद सेल्फी दी। देखें आयुष्मान खुराना का यूनिक डांस और दीपिका पादुकोण का बेहद खूबसूरत अंदाज़...      

Share this Video

 एंटरटेनमेंट डेस्क, Girls made Ayushmann Khurrana dance fiercely, Deepika Padukone put on a heavy goggle । आयुष्मान खुराना को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया जा चुका है। वे अलग-अलग किरदारों में नज़र आ चुके हैं। खुराना एक्टिंग से पहले आरजे रह चुके हैं। आयुष्मान बेहतरीन डांसर भी हैं। उनके डांस मूव्स एकदम रियलस्टिक दिखाई देते हैं। इस बार एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान लड़कियों की डिमांड पर डांस परफॉर्म करते नज़र आए हैं। उनके चारों तरफ लड़कियां सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं।

रणवीर सिंह की पत्नी और पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं, इस दौरान दीपिका ब्लैक कलर का ब्लेज़र के अंदर टाइट टी शर्ट और व्हाइट बैगी पेंट में बहुत स्टनिंग अंदाज़ में दिखाई दी,इस दौरान उन्होंने पैपराज़ी के साथ सेल्फी दी, वहीं एक क्यूट बॉय को तो उन्होंने पास बुलाकर खुद सेल्फी दी। देखें आयुष्मान खुराना का यूनिक डांस और दीपिका पादुकोण का बेहद खूबसूरत अंदाज़...

Related Video