एंटरटेनमेंट डेस्क. बस कुछ ही घंटे बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। मतलब 18 नवंबर को अजय की फिल्म धमाका करने आ रही है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि 2015 में इसका पहला पार्ट आया था, इसके बाद से ही मूवी के सेकंड पार्ट को लेकर चर्चा रही है। इस बार भी अजय अपने परिवार के साथ लोगों को 2-3 अक्टूबर की याद दिलाएंगे, लेकिन इस बार ये देखना मजेदार होगा कि क्या वो अपने घरवालों को पुलिस के चंगुल से बचा पाएंगे? खैर ये तो हुई उनकी दृश्यम 2 की बात, अब बात करते हैं अजय के करियर की। उन्होंने अपने 31 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिसमें से कुछ हिट रही तो कुछ फ्लॉप। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी रही जो महा डिजास्टर साबित हुई। आज आपको इस पैकेज में उनकी महा डिजास्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कब आई और कब चली गई, इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी, पढ़ें नीचे...
अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म फूल और कांटे से की थी। लेकिन इसके बाद आई उनकी कई फिल्में महा डिजास्टर साबित हुई। करिश्मा कपूर और मनीषा कोइलारा के साथ वाली फिल्म धनवान 1993 में आई थी। इस महा डिजास्टर फिल्म का कलेक्शन सुनकर किसी का भी माथा घुम सकता है। फिल्म सिर्फ 1.39 करोड़ ही कमा पाई।
210
1993 में आई फिल्म बेदर्दी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। उर्मिला मातोंडकर के साथ वाली ये फिल्म कब आई और कब गई पता ही नहीं चला। ये मूवी सिर्फ 2.85 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई।
310
तब्बू, अमरीश पुरी और राहुल बोस के साथ वाली फिल्म तक्षक भी डिजास्टर ही साबित हुई। 1999 में ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना कमाल नहीं दिखा पाई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बुरी गत हुई और ये महज 3.65 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
410
अजय देवगन की एक फिल्म है गैर, जिसमें उनके साथ अमरीश पुरी, रीना रॉय, परेश रावल और रवीना टंडन लीड रोल में थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं और इसे भी महा डिजास्टर का टैग मिला। फिल्म ने 3.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
510
हिट मशीन कहे जाने वाले अजय देवगन की फिल्म तेरा मेरा साथ रहे के बारे में कम ही लोग जानते हैं। 2001 में आई इस फिल्म अजय के साथ नम्रता शिरोडकर और सोनाली बेंद्रे लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं और ये सिर्फ 3.04 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई।
610
कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन ने अमीषा पटेल के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी। दोनों की फिल्म परवाना 2003 में आई थी। उनकी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बुरी गत हुई और ये महा डिजास्टर घोषित की गई। फिल्म महज 4.35 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
710
अजय देवगन ने अपनी साली यानी काजोल की कजिन बहन रानी मुखर्जी के साथ 2-3 फिल्मों में काम किया है। इन्हीं में से एक फिल्म चोरी-चोरी। ये फिल्म भी महा डिजास्टर ही रही। 2003 में आई इस फिल्म के बारे में भी कम ही लोग जानते हैं। फिल्म ने करीब 3.15 करोड़ का बिजनेस किया था।
810
ऐश्वर्या राय के साथ वाली अजय देवगन की फिल्म की जब भी बात होती है तो सबके जहन में बस एक ही नाम आता है और वो है हम दिल दे चुके सनम। लेकिन आपको बता दें कि इसके बाद भी अजय-ऐश्वर्या राय ने 1-2 फिल्मों में साथ काम किया था। इन्हीं में से एक फिल्म है रेनकोट, जो 2004 में आई थी। हालांकि, इस महा डिजास्टर फिल्म के बारे में भी शायद कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्ऱ 2.54 करोड़ का ही बिजनेस किया था।
910
फिल्म ब्लैकमेल का नाम जब भी जहन में आता है तो धर्मेंद्र और राखी की फिल्म ही याद आती है। लेकिन ऐसा नहीं है अजय देवगन ने भी इसी नाम से बनी एक फिल्म में काम किया था, जो 2005 में आई थी। इस फिल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महा डिजास्टर रही और इसने 4.14 करोड़ रुपए की कमाई की।
1010
2010 में अजय देवगन ने एनिमेशन कैरेक्टर के साथ मिलकर एक फिल्म टूनपुर का सुपरहीरो बनाई थी, लेकिन उनका ये एक्सपेरिमेंट महा डिजास्टर साबित हुआ। काजोल के साथ वाली उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.55 करोड़ ही कमा पाई।