एंटरटेनमेंट डेस्क. हीरो नंबर 1 के नाम से मशहूर गोविंदा (Govinda) 59 साल के हो गए हैं। 21 दिसंबर 1963 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मे गोविंदा 1986 से फिल्मों में एक्टिव हैं।उनकी पहली फिल्म 'इल्जाम' थी। तब से लेकर अब तक वे 165 से ज्यादा फ़िल्में कर चुके हैं। आज के समय भले ही गोविंदा के पास फ़िल्में ना हों, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब उनकी सालभर में ही 14 फ़िल्में रिलीज हो गई थीं। जी हां, आज अक्षय कुमार साल में 4-5 फ़िल्में करने के लिए चर्चा में रहते हैं। लेकिन गोविंदा के सामने इस मामले में ना अक्षय कुमार (Akshay Kumar) टिकते हैं, ना अजय देवगन (Ajay Devgn) और ना ही तीनों खान यानी सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan)। हालांकि, ऐसे कुछ अन्य एक्टर्स, जिनके सामने गोविंदा भी नहीं टिकते हैं। आज के पैकेज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर एक ही साल में 10 से ज्यादा फ़िल्में देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। किसी-किसी ने 26 फ़िल्में तक एक ही साल में रिलीज की हैं। देखें स्लाइड्स...