कादर खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन वे उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने एक ही साल में सबसे ज्यादा फ़िल्में देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 1980 से 1999 तक सिर्फ 1996 को छोड़ दिया जाए तो किसी साल उनकी 11, किसी साल 18, किसी साल 20, किसी साल 23 तो किसी साल 26 फ़िल्में रिलीज हुई थीं। उनकी सबसे ज्यादा 26 फ़िल्में 1988 में आई थी। कादर की ये फ़िल्में 'औरत तेरी यही कहानी', 'भेदभाव', 'इंतकाम', 'मर मिटेंगे', 'मुलजिम', 'प्यार मोहब्बत', 'साजिश', 'सोने पे सुहागा', 'पैगाम', 'गंगा तेरे देश में', 'बीवी हो तो ऐसी', 'खून भरी मांग', 'वक़्त की आवाज़', 'घर घर की कहानी', 'शूरवीर', 'शेरनी', 'वो मिली थी', 'चरणों की सौगंध', 'कब तक चुप रहूंगी', 'कसम', 'प्यार का मंदिर', 'शहंशाह', 'दरिया दिल', 'बिजली और तूफ़ान', 'गीता की सौगंध', और 'सोम मंगल शनि' थीं।