- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अक्सर न्यूड होने वाली उर्फी जावेद दुबई में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर फंसी, जानिए क्या है कानूनी विवाद?
अक्सर न्यूड होने वाली उर्फी जावेद दुबई में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर फंसी, जानिए क्या है कानूनी विवाद?
- FB
- TW
- Linkdin
एक अंग्रेजी न्यूज वबसाइट की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि उर्फी अपने द्वारा बनाया गया एक आउटफिट पहनकर इंस्टाग्राम के लिए वीडियो शूट करा रही थी। दुबई के लोगों के हिसाब से उनका यह आउटफिट काफी रिवीलिंग था।
सूत्रों के हवाले से ही इस रिपोर्ट में आगे लिखा है कि उर्फी के आउटफिट को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वे जहां वीडियो सूट करा रही थीं, वह ओपन एरिया था, जहां उस तरह के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं दी थी, जैसे उर्फी ने पहने हुए थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर जाकर ना केवल उर्फी को रोका,बल्कि उनसे सवाल-जवाब भी भी किए। कथिततौर पर उर्फी फिलहाल लोकल अथॉरिटीज की जांच के दायरे में हैं और अगर यह जांच लंबी खिंच गई तो संभव है कि उर्फी का भारत वापसी की टिकट भी आगे बढ़ा दिया जाए।
पिछले दिनों ऐसी खबर भी आई थी कि उर्फी दुबई जाने के बाद बीमार पड़ गई हैं। खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने बताया था कि उन्हें लैरींगाइटिस हो गया है, जो एक तरह का वॉयस बॉक्स इंफेक्शन है।
उर्फी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें यह भी देखा जा सकता है कि जब वे बोलने की कोशिश करती हैं तो डॉक्टर उन्हें रोक देते हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने उर्फी को ज्यादा बात ना करने की सलाह दी है।
पिछले दिनों मुंबई में भी उर्फी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। लॉयर अली काशिफ खान देशमुख ने उर्फी जावेद पर सोशल मीडिया और पब्लिक में सरेआम अश्लील हरकतें का आरोप लगाया है।
उर्फी जावेद 25 साल की हैं और उन्होंने टीवी पर 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चन्द्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'सात फेरों की हेरा फेरी', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। उन्हें एमटीवी के डेटिंग बेस्ड रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' में देखा चुका है।
और पढ़ें...
सुपरस्टार ने 'किस देवी के कपड़े उतारने को कहा', जो मच गया बवाल? मुंह पर चप्पल तक फिक गई
आते ही छाया अजय देवगन का खूंखार लुक, लोग बोले- इसे कहते हैं इसे कहते हैं रोंगटे खड़े होना
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
मकान मालिक ने किराए के बदले की SEX की मांग, 36 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती