हालांकि बाद में कृष्णा ने कहा था कि कश्मीरा ने गलत ट्वीट किया है। कश्मीरा ने जो भी लिखा, हो सकता है उससे मामी को बुरा लगा हो। लेकिन ये उसने मामी के लिए नहीं बल्कि मेरी बहन के लिए लिखा था। कश्मीरा से 2 गलतियां हुईं, एक तो जिस समय उसने पोस्ट किया, वो समय सही नहीं था और दूसरा उसे किसी के भी बारे में ऐसा नहीं लिखना चाहिए था।