होनेवाली भाभी संग पोज देती दिखी 'कोई मिल गया' की एक्ट्रेस, मेहंदी-संगीत सेरेमनी में यूं नजर आईं हंसिका

Published : Mar 21, 2021, 02:02 PM IST

मुंबई। ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कोई मिल गया' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani)फिलहाल फिल्मों से दूर अपने भाई की शादी की तैयारियों में बिजी हैं। हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी ने TV सीरियल 'माता की चौकी' में काम कर चुकीं मुस्कान नेंसी (Muskaan Nancy) से 10 दिसंबर, 2020 को सगाई की थी और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं। कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में हंसिका ने सोशल मीडिया पर अपने भाई की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी होने वाली भाभी मुस्कान नेंसी के साथ नजर आ रही हैं। 

PREV
18
होनेवाली भाभी संग पोज देती दिखी 'कोई मिल गया' की एक्ट्रेस, मेहंदी-संगीत सेरेमनी में यूं नजर आईं हंसिका

हंसिका मोटवानी ने सोशल मीडिया पर मेहंदी और संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें हंसिका रेड कलर के ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, हंसिका की होने वाली भाभी मुस्कान नेंसी भी मरून कलर की ड्रेस में सुंदर लग रही हैं।

28

बता दें कि मुस्कान नेंसी और हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी पिछले कुछ वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी इसी महीने के आखिर में उदयपुर में हो सकती है। 
 

38

मुस्कान और प्रशांत की मुलाकात, 2020 में हुई थी और इसके बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। प्रशांत ने पिछले साल ही मार्च में मुस्कान को प्रपोज कर दिया था और जल्द ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था। 

48

वहीं एक इंटरव्यू में मुस्कान ने कहा था कि उनकी वेडिंग रॉयल होगी। पहले मुस्कान समंदर किनारे शादी करना चाहती थीं और यहां तक ​​कि इसके लिए उन्होंने गोवा को सिलेक्ट भी लिया था, लेकिन बाद में उनकी सास ने उन्हें रॉयल थीम वाली शादी के बारे में कहा तो वो मान गईं। 
 

58

अपने भाई प्रशांत मोटवानी की शादी में दोस्तों संग डांस करतीं हंसिका मोटवानी।

68

संगीत सेरेमनी के दौरान पिंक कलर के आउटफिट में हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी। मरून कलर की ड्रेस में मुस्कान नेंसी।

78

अपने भाई की संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं हंसिका मोटवानी।

88

संगीत सेरेमनी की रस्म के दौरान अपनी फ्रेंड के साथ हंसिका की भाभी मुस्कान नेंसी।

Recommended Stories