8 भाई-बहनों का परिवार चलाने के लिए मॉडलिंग फील्ड में उतरी थीं कटरीना कैफ, जानिए क्या करती हैं बाकी बहनें

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की बार्बी डॉल कही जाने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर वे पति विकी कौशल के साथ मालदीव वैकेशन पर गई हैं। बात करें कटरीना के करियर और पर्सनल लाइफ की तो चाहे 8 भाई-बहनों के परिवार को चलाना हो या इंडस्ट्री में जगह बनाना, दोनों ही उनके लिए आसान नहीं था। आइए जानते हैं कैसा रहा कटरीना का यह सफर...

Akash Khare | Published : Jul 16, 2022 1:48 PM
15
8 भाई-बहनों का परिवार चलाने के लिए मॉडलिंग फील्ड में उतरी थीं कटरीना कैफ, जानिए क्या करती हैं बाकी बहनें

कैट के पिता बचपन में ही परिवार को छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद उनकी मां ने परिवार चलाया। कटरीना के परिवार में मां के अलावा उनकी 6 बहनें और एक भाई है। कटरीना की तीन बड़ी बहनें- स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा हैं। वहीं तीन बहनें मेलिसा, सोनिया और इसाबेल कटरीना से छोटी हैं। भाई उम्र में कटरीना से बड़ा है और उसका नाम सबेस्टिएन है।

25

सबसे पहले बात करें मां की कैट की मां सुजैन टरकोट हैं जो एक ब्रिटिश महिला हैं। सुजैन लॉयर और सोशल वर्कर रह चुकी हैं। उन्होंने भारतीय मूल के व्यक्ति मोहम्मद कैफ से शादी की थी। जब कैटरीना बहुत छोटी थीं तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे। 

35

सुजैन को अपने काम की वजह से काफी ट्रेवल करना पड़ता था और इसमें उनके बच्चे भी साथ जाते थे इसीलिए कटरीना और उनके बहन-भाइयों की पढ़ाई स्कूल में नहीं हुई और उन्हें होम ट्यूटर से पढ़ाया गया।

45

अब बात करते हैं कटरीना के भाई बहनों की। बता दें कि कटरीना के अलावा सिर्फ उनकी सबसे छोटी बहन इसाबेल ही हैं जिनका इंडस्ट्री से कोई नाता है। इसाबेल ने 2021 में 'टाइम टू डांस' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था पर यह फिल्म चली नहीं। इन दोनों के अलावा उनकी किसी और बहन या भाई का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं है। 

55

जानिए क्या करते हैं कटरीना के भाई और बहन
भाई सबेस्टिएन - फर्नीचर डिजाइनर 
बड़ी बहन स्टेफनी - मैरिड होममेकर 
बड़ी बहन क्रिस्टीन - मैरिड होममेकर 
छोटी बहन नताशा - ज्वैलरी डिजाइनर 
छोटी बहन मेलिसा - मैथेमेटिक्स स्कॉलर 
छोटी बहन सोनिया - फोटोग्राफर 
छोटी बहन इसाबेल - एक्ट्रेस 

और पढ़ें...

विजय सेतुपति से पहले साउथ के ये सुपरस्टार्स कर चुके हैं बॉलीवुड डेब्यू, श्रीदेवी और कमल हासन रहे सबसे सफल

फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चित रहीं सुष्मिता, 24 साल में मिला सिर्फ एक बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

विवेक अग्निहोत्री को महंगा पड़ा शाहरूख और सलमान का मजाक उड़ाना, ट्रोलर्स ने दिए उन्हें ये करारे जवाब

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos