कुछ दिनों पहले हर्षाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। हर्षाली वीडियो में कहती हैं- एक ही शर्त पर हां करूंगी, गुस्सा भी मैं करूंगी, रूठूंगी भी मैं, बात भी मैं नहीं करूंगी, मुंह भी मैं सुजाऊंगी, पर मनाओगे आप।