PHOTOS: हाइट में अब मां से भी ऊंची हो गई है बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी', 6 साल में दिखने लगी इतनी ग्लैमरस

मुंबई। 2015 में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में मुन्नी का रोल निभा कर घर-घर फेमस हुई बच्ची अब काफी बड़ी हो गई है। फिल्म में मुन्नी का रोल हर्षाली मल्होत्रा (Harshali malhotra) ने निभाया था। हर्षाली ने जब फिल्म में काम किया था तो उस वक्त उनकी उम्र महज 7 साल थी। हालांकि, अब हर्षाली 13 साल की हो चुकी हैं। यहां तक कि हर्षाली अब कद-काठी में अपनी मां से भी बड़ी हो गई हैं। हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन वो अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। मुन्नी के इंस्टाग्राम पर 16 लाख फॉलोअर्स..

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 9:40 AM IST
18
PHOTOS: हाइट में अब मां से भी ऊंची हो गई है बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी', 6 साल में दिखने लगी इतनी ग्लैमरस

हाल ही में हर्षाली ने कुछ फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए, जिन पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने हर्षाली की फोटो देखकर कमेंट किया- इस बार मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने मैं जाऊंगा। वहीं एक और शख्स ने कहा- एग्जाम आ रहे हैं, रील छोड़कर पढ़ लो बहन। 

28

कुछ दिनों पहले हर्षाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। हर्षाली वीडियो में कहती हैं- एक ही शर्त पर हां करूंगी, गुस्सा भी मैं करूंगी, रूठूंगी भी मैं, बात भी मैं नहीं करूंगी, मुंह भी मैं सुजाऊंगी, पर मनाओगे आप। 

38

इस वीडियो को शेयर करते हुए हर्षाली ने लिखा- मेरी जिंदगी मेरी शर्तें। वीडियो में हर्षाली अपने काल्पनिक ब्वॉयफ्रेंड से बात करती नजर आ रही थीं। लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा था कि इस तरह के वीडियो के लिए हर्षाली की उम्र अभी बहुत कम है। 

48

हर्षाली के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम्हारी उम्र क्या है? पढ़ाई पर ध्यान दो.. ब्वॉयफ्रेंड के चक्कर में इतनी जल्दी मत पड़ो। तुम अभी भी नाबालिग हो। हालांकि, हर्षाली ने इसके जवाब में लिखा, आपने इसे कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया, यह केवल मजे के लिए था।

58

बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा का जन्म 3 जून, 2008 को हुआ था। 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज के वक्त उनकी उम्र सिर्फ 7 साल थी। हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर ही उनके 1.6 मिलियन यानी 16 लाख फॉलोअर्स हैं।
 

68

हर्षाली ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की मुन्नी का किरदार निभाया था, जो गूंगी थी। मुन्नी पाकिस्तान से भटक कर भारत आ जाती है। इसके बाद भारत में बजरंगी भाईजान यानी कि सलमान खान मुन्नी को वापस पाकिस्तान पहुंचाने में मदद करते हैं। 

78

'बजरंगी भाईजान' के बाद हर्षाली ने टीवी सीरियल 'कुबूल है' और 'लौट आओ त्रिशा' में भी काम किया है। अब फैन्स हर्षाली की अगली फिल्म या टीवी सीरियल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, हर्षाली ने अभी तक अपनी किसी अगली फिल्म या टीवी सीरियल की घोषणा नहीं की है।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos