HBD Dimple Kapadia : डिंपल का आज भी धड़कता है सनी देओल के लिए दिल, हाथों में हाथ डाले यहां आए थे नज़र

Published : Jun 08, 2022, 10:55 AM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 12:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। आज डिंपल कपाड़िया का जन्मदिन है। ये मौका एक्ट्रेस के साथ सनी देयोल के लिए भी बेहद खास है। बॉलीवुड में सनी देओल का डिंपल कपाड़िया से उनका अफेयर सुर्खियों में रहा है। एक समय था जब सनी देओल  की गर्लफ्रेंड रहीं अमृता सिंह ने डिंपल कपाड़ियां और सनी देयोल के रिश्ते को सार्वजनिक किया था। हालंकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा थे। इसके  लेकिन उनका इशारा सभी समझ गए थे। इसके बाद से  डिंपल और सनी  को कई मौको पर साथ देखा गया था। दोनों ही शादीशुदा थे, लेकिन एक दूसरे के प्रति उनकी चाहत ने दोनों को करीब रखा।  देखें दोनों के बीच कैसा था रिश्ता...

PREV
19
HBD Dimple Kapadia : डिंपल का आज भी धड़कता है सनी देओल के लिए दिल,  हाथों में हाथ डाले यहां आए थे नज़र

 डिंपल कपाड़िया की सिस्टर सिंपल कपाड़िया की मौत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी, दरअसल सनी देओल एक्ट्रेस को सांत्वना देने आए थे, इस दौरान सनी जिस तरह से डिंपल की परवाह कर रहे थे, इसने दोनों के इमोशन को बहुत प्रभावित किया था। 

29

मीडिया में तो उस समय ये भी चर्चा थी कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दोनों बेटिंया ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना एक समय सनी देओल को छोटे पापा तक कहने लगी थीं। 

39

मुताबिक सनी देयोल ने डिंपल से विवाह कर लिया था। वहीं सनी  की पत्नी पूजा के बच्चों को छोड़ देने की धमकी की वजह से दोनों ने इस रिश्ते को कुबूल नहीं किया था।

49

बेताब फिल्म के बाद ही सनी देओल और अमृता सिंह के प्यार के किस्से परवान चढ़ने लगे थे। वहीं अमृता से अलग होने के बाद  डिंपल कपाड़िया और सनी  नज़दीक आ गए थे। 

59

1984 में आई फिल्म मंजिल मंजिल की शूटिंग के दौरान डिंपल ने अपना दिल सनी के नाम कर दिया।  सनी देओल (Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की फिल्म मंजिल-मंजिल (Manzil Manzil)  17 नवंबर, 1984 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म को नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने निर्देशित  किया था। 

69

बीच में अफवाह ये भी आई की दोनों का ब्रेकअप हो गया है। दरअसल जिद्दी फिल्म के दौरान रवीना टंडन और सनी देओल एक दूसरे प्यार करने लगे थे।

79

रवीना से बढ़ती नजदीकियों की वजह से डिंपल औऱ सनी के रिश्तों के बीच खटास आ गई थी। हालांकि दोनों ने कभी इसे ज़ाहिर नहीं किया । 

89

सनी ने फैसला किया ता कि वो अपनी जीवनसाथी को तलाक नहीं देंगे। सनी ने इसी वजह से  डिंपल से शादी नहीं करने का फैसला लिया था। वहीं बाद में  डिंपल ने भी राजेश खन्ना से तलाक नहीं लिया।

99

हालांकि दोनों का अटूट प्यार कभी खत्म नहीं हुआ, साल 2017 में दोनों की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वे दोनों मोनोको, यूरोप के एक बस स्टॉप पर दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर अपने इमोशन को शेयर कर रहे थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories