परेश रावल का बर्थ डेट 30 मई, 1955 है। वे मुंबई में पैदा हुए थे। यहा से ही उन्होंने बी कॉम पास किया था। बचपन से एक्टिंग का शौक था, वहीं वे अपनी युवावस्था में थिएटर जुड़ गए। इस दौरान साल 1979 में स्वरूप संपत मिस इंडिया बनी, उन्हें देखते ही एक्टर को प्यार हो गया था।