डर्टी पिक्चर एक्ट्रेस विद्या बालन ने हम पांच टीवी सीरियल में किया था काम, अनलकी हीरोइन का लगा टैग

एंटरटेनमेंट डेस्क, HBd Vidya Balan । विद्या बालन   1 जनवरी 2023 को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं । राष्ट्रीय पुरस्कार विनर एक्ट्रेस इस साल अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर और फैमिली मेंबर के साथ ही बर्थडे सेलीब्रेट करने का प्लान किया है ।  बीता साल विद्या बालन के लिए शानदार रहा है, 2022 में उनकी एक फिल्म जलसा रिलीज़ हुई, जिसे क्रिटिक्स ने सराहा था ।  पद्म श्री विद्या बालन अब रोल सिलेक्ट करने में बहुत चूजी हो गई हैं। देखें उनके बारे में अनसुनी बातें ...
 

Rupesh Sahu | Published : Jan 1, 2023 6:18 AM IST / Updated: Jan 01 2023, 12:11 PM IST
18
 डर्टी पिक्चर एक्ट्रेस विद्या बालन ने हम पांच टीवी सीरियल में किया था काम, अनलकी हीरोइन का लगा टैग

विद्या बालन आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं, यहां हम द डटी पिक्चर एक्ट्रेस के बारे में कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें शायद पहले आपने ना सुना हो...   
 

28

विद्या बालन का जन्म मुंबई के एक तमिल ब्राह्मण फैमिली में हुआ था, उनका परिवार केरल के पलक्कड़ जिले  का रहने वाला हैं। उनके माता-पिता का नाम पीआर बालन और सरस्वती है। उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम प्रिया बालन है। विद्या पॉप्युलर मलयालम एक्ट्रेस प्रिया मणि की कजिन हैं, उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका हैं।

38

विद्या बालन बहुत कम उम्र से ही फिल्मों में एक्टिंग करने की ख्वाहिश पाल  चुकी थीं।  वह शबाना आज़मी, श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की जबरा फैन रह चुकी हैं।  
 

48

विद्या बालन ने महज़ 16 साल की उम्र में एकता कपूर के फेमस शो हम पांच से एक्टिंग  की शुरुआत की थी। विद्या बालन ने शो में एक किशोरी राधिका की भूमिका निभाई थी । हालांकि, बाद में उन्होंने टेलीविजन को अलिवदा कह दिया, वह फिल्मों में काम करना चाहती थी।  

58

विद्या बालन जब मुंबई यूनिवर्सिटी सोशलाजी में अपनी पीजी कर रहीं थी।   इस दौरान तब विद्या बालन को मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक महिला प्रधान कैरेक्टर  लिए चुना गया था।

68

विद्या बालन ( Vidya Balan ) ने लोहिता दास के डायरेक्शन में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली थी, इस दौरान उन्हें एक दर्जन से अधिक फिल्मों के लिए साइन किया गया था। हालांकि, ये फिल्म बाद में बंद हो गई, वहीं विद्या बालन को इंडस्ट्री 'unlucky heroine' का टैग मिला। 

78

साउथ में फिल्मी करियर डूबने के बाद, विद्या बालन ने ऐड फिल्मों की दुनिया में एंट्री की, सिनेमा में बड़ा ब्रेक मिलने से पहले उन्होंने 60 से अधिक टेलीविज़न ऐड किए थे। उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों के लिए सीनियर फिल्म मेकर प्रदीप सरकार के साथ काम किया था, जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड डेब्यू कराने में अहम रोल अदा किया था। 
 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos