इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं हेमा मालिनी, बेबी बंप छुपाने के लिए करना पड़ा था ये काम

मुंबई। हेमा मालिनी (Hema malini) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुपरहिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' (Satte Pe Satta) को रिलीज हुए 39 साल हो चुके हैं। यह फिल्म 22 जनवरी, 1982 को रिलीज हुई थी। राज सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अपने बेहतरीन गानों, मजेदार सीन्स, रोमांटिक लम्हों और शानदार कॉमेडी के लिए याद किया जाता है। इस फिल्म से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। जिन्हें जान आप भी हैरान रह जाएंगे। कहा जाता है कि इस फिल्म की हीरोइन ढूंढने में मेकर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 5:43 PM / Updated: Jan 23 2021, 12:39 PM IST
19
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं हेमा मालिनी, बेबी बंप छुपाने के लिए करना पड़ा था ये काम

पहले इस मूवी में बतौर लीड एक्ट्रेस रेखा का नाम फाइनल हुआ था। हालांकि बाद में अमिताभ के साथ रेखा कि बिगड़ते रिश्तों को देखते हुए मेकर्स ने रेखा की जगह उस वक्त की ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बाबी को कास्ट करने का मन बनाया।

29

दरअसल, मेकर्स ने इस फिल्म में परवीन बाबी को लेने का मन इसलिए बनाया क्योंकि वो पहले ही अमिताभ के साथ 8 फिल्मों में काम कर चुकी थीं। लेकिन मेकर्स को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब पता चला कि परवीन ने फिल्म लाइन छोड़ आध्यात्म की राह पकड़ ली है। 

39

इसके बाद खुद अमिताभ बच्चन ने ही फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के लिए हेमा मालिनी का नाम सुझाया। हेमा को फाइनल तो कर लिया गया लेकिन उनके लिए इस फिल्म की शूटिंग करना इतना आसान भी नहीं था। दरअसल, शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में उन्हें बहुत संभलकर काम करना पड़ता था और वक्त भी ज्यादा लगता था। 

49

कहा जाता है कि फिल्म के एक गाने ‘परियों का मेला है' में हेमा मालिनी का बेबी बंप साफतौर पर नजर आया था। मेकर्स ने इसे शॉल से ढंकने की कोशिश जरूरी की थी, लेकिन इसके बावजूद वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इतना ही नहीं, प्रेग्नेंसी के चलते हेमा मालिनी ने कहा था कि उनके ज्यादातर शॉट्स क्लोजअप लिए जाएं ताकि बेबी बंप न दिखे।

59

फिल्म के दौरान प्रेग्नेंसी के चलते हेमा मालिनी का वजन काफी बढ़ गया था, जो कि फिल्म की कहानी के हिसाब से परफेक्ट था। हालांकि, हेमा की प्रेग्नेंसी के चलते इस फिल्म की शूटिंग करीब सालभर डिले हो गई थी।  

69

बता दें कि शूटिंग के बाद और रिलीज से ठीक दो महीने पहले हेमा मालिनी मां बन गई थीं। हेमा ने 2 नवंबर, 1981 को अपनी पहली बेटी ईशा देओल को जन्म दिया था। इसके दो महीने बाद यानी 22 जनवरी, 1982 को फिल्म रिलीज हुई थी। 

79

उस दौर में यह फिल्म महज 1 करोड़ 60 लाख में बन गई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 4.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

89

'सत्ते पे सत्ता' 1954 में आई हॉलीवुड फिल्म 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स' से प्रेरित होकर बनाई गई थी। बाद में इसी फिल्म के एक एक्टर सचिन पिलगांवकर ने इस फिल्म को मराठी भाषा में भी बनाया था। 

99

बता दें कि सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। इसे रोहित शेट्टी और फरहा खान मिलकर बनाने वाले हैं। फिल्म में 7 भाइयों के रोल के लिए तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन जैसे एक्टर्स को अप्रोच किया गया है। वहीं अमजद खान वाला रोल संजय दत्त निभा सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos