आखिर क्यों हेमा मालिनी को लगता था जैसे कोई उनका गला घोंट रहा, 3 साल पहले खुद बताया था वो डरावना किस्सा

मुंबई। हेमा मालिनी (Hema Malini) अब फिल्मों से दूर राजनीति में बिजी हैं। वो आखिरी बार 2020 में आई फिल्म 'शिमला मिर्ची' (Shimla Mirchi) में नजर आई थीं। हेमा मालिनी ने वैसे तो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें वो कभी रोमांस करती तो कभी एक्शन अवतार में भी नजर आई हैं। हेमा मालिनी ने सभी तरह की फिल्मों में काम किया है लेकिन वो कभी हॉरर मूवीज में नजर नहीं आईं। वैसे, हेमा ने भले ही किसी हॉरर फिल्म में काम न किया हो लेकिन वो रियल लाइफ में बेहद डरावने अनुभव से गुजर चुकी हैं। इस घटना का जिक्र खुद हेमा ने 3 साल पहले एक इंटरव्यू में किया था। मां ने कई बार हेमा मालिनी को नींद में बेचैन होते देखा..

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2021 12:38 PM IST / Updated: Sep 21 2021, 06:10 PM IST

18
आखिर क्यों हेमा मालिनी को लगता था जैसे कोई उनका गला घोंट रहा, 3 साल पहले खुद बताया था वो डरावना किस्सा

हेमा मालिनी के मुताबिक, करियर की शुरुआत में जब वो अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहने आई थीं तो घर में उनके साथ अक्सर एक डरावना वाकया होता था। इस बात की सबूत खुद उनकी मां थीं। हेमा मालिनी ने बताया था कि रात में सोते वक्त अक्सर उन्हें लगता था जैसे नींद में कोई उनका गला दबा रहा है।

28

इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने कहा था- मुझे याद है जब मैं सुबोध मुखर्जी (फिल्ममेकर) की फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ (1968) की शूटिंग कर रही थी, उसी वक्त हम परिवार के साथ अनंतस्वामी के घर से बांद्रा में स्थित मानवेंद्र अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे। हेमा के मुताबिक, यह एक छोटा-सा घर था, जिसमें भानु अथैया (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) ड्रेस ट्रायल के लिए जाया करती थीं। 

38

हेमा मालिनी के मुताबिक, जब हम जुहू के 7वें रोड पर स्थित एक बंगले में शिफ्ट हुए तो वह भूतिया निकला। उस घर में मुझे लगता था जैसे कोई मेरा गला घोंटने की कोशिश कर रहा है। मुझे सांस लेने में दिक्कत होती थी। मैं अपनी मां के साथ सोती थी और कई बार मुझे परेशान देखकर उनकी भी नींद खुल जाती थी। 

48

हेमा मालिनी ने बताया था कि अगर ऐसा एक या दो बार होता, तो शायद हम इस पर इतना गौर नहीं करते लेकिन ये वाकया करीब-करीब हर रात होने लगा था। इसके बाद मेरे घरवालों ने अपना खुद का घर खरीदने का फैसला किया। इस वाकये के कुछ महीनों बाद ही हेमा मालिनी ने मुंबई में अपना नया घर खरीद लिया था। 

58

1970 में फिल्म ‘शराफत’ में धर्मेंद्र और हेमा ने पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। धर्मेंद्र, हेमा के इस कदर दीवाने हो गए थे कि, उन्होंने अपनी पत्नी प्रकाश कौर और चार बच्चों सनी, बॉबी, विजेता, अजीता का भी ख्याल नहीं किया। 

68

धर्मेंद्र ने साल 1980 में पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए हेमा से शादी कर ली थी। उनसे उन्हें दो बेटी ईशा और अहाना देओल हैं। एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। 

78

हेमा मालिनी के मुताबिक, वो जानती थीं कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा हैं लेकिन उनके साथ पहली मुलाकात के बाद ही वह उन्हें दिल दे बैठी थीं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के रिश्ते के बारे में हेमा मालिनी ने कहा था कि वो कभी नहीं चाहती थीं कि वो दोनों अलग हों। मैंने कभी उनकी पहली पत्नी प्रकाश के बारे में कुछ नहीं कहा। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। यहां तक कि मेरी दोनों बेटियां भी उनके फैमिली मेंबर्स की बहुत इज्जत करती हैं। 

88

धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म (सपनों के सौदागर 1968) में एक्टिंग कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी। दोनों की नजदीकियां फिल्म 'शोले' (1975) की शूटिंग के दौरान बढ़ीं और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। 

ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी

ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद

ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos