Celebs Spotted: कभी कमर पर हाथ रखे तो कभी अजीबोगरीब इशारे करती दिखीं श्वेता तिवारी, ये भी आए नजर

Published : Sep 21, 2021, 03:12 PM ISTUpdated : Sep 21, 2021, 07:55 PM IST

मुंबई। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) हाल ही में गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी स्टूडियो में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के लिए पहुंचीं। इस दौरान श्वेता तिवारी ब्लू कलर के गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। श्वेता ने शूटिंग से पहले जमकर पोज दिए। कभी वो कमर पर हाथ रखकर पोज देती दिखीं तो कभी हाथों से अजीबोगरीब इशारे करती नजर आईं। श्वेता तिवारी के अलावा सेट पर दिव्यांका त्रिपाठी, अनुष्का सेन, महक चहल समेत खतरों के खिलाड़ी के कई कंटेस्टेंट नजर आए। 

PREV
19
Celebs Spotted: कभी कमर पर हाथ रखे तो कभी अजीबोगरीब इशारे करती दिखीं श्वेता तिवारी, ये भी आए नजर

गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी स्टूडियो में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान श्वेता तिवारी। इस दौरान श्वेता ब्लू कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

29

गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी स्टूडियो में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान पोज देती दिखीं दिव्यांका त्रिपाठी। इस दौरान दिव्यांका ने गाउन पहना था। 

39

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोमवार रात बांद्रा स्थित हाकिम आलिम सैलून के बाहर नजर आईं। इस दौरान मीरा ने पहले तो मास्क पहन रखा था, लेकिन जब वो कार में बैठीं तो उन्होंने अपना मास्क हटा दिया। 

49

टीवी की नागिन यानी मौनी राय सोमवार को डांस दीवाने के सेट पर पहुंचीं। इस दौरान मौनी रॉय ने साड़ी में जमकर पोज दिए। बता दें कि मौनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में नजर आ चुकी हैं। 

59

जैस्मिन भसीन सोमवार रात को ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ जुहू स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान जैस्मिन शॉर्ट फ्रॉक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

69

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे सोमवार रात को जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान अनन्या बिन मेकअप लुक में नजर आईं। अनन्या हाल ही में मालदीव से वेकेशन एन्जॉय करके लौटी हैं।

79

मलाइका अरोड़ा मंगलवार को अपने घर के बाहर पेट को टहलाती दिखीं। इस दौरान मलाइका शॉर्ट्स में नजर आईं। हालांकि उन्होंने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

89

जैकलीन फर्नांडीज मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान जैकलीन व्हाइट टॉप और ब्लू स्कर्ट में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने चेहरे को मास्क से ढंक रखा था। 

99

गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी स्टूडियो में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान पोज देती दिखीं दिव्यांका त्रिपाठी। इस दौरान दिव्यांका ने गाउन पहना था। 

ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी

ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद

ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में

Recommended Stories