64 साल पहले एमजी रामचंद्रन ने की थी 'पोन्नियन सेल्वन' बनाने की कोशिश, जानिए 28 साल में मणिरत्नम ने कैसे बनाई

Published : Jul 06, 2022, 08:36 AM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 08:39 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की मच अवेटेड फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) का पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। इन दिनों यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है और हाल ही में इससे एक्टर विक्रम (Vikram) और कार्ति (Karthi) के फर्स्ट लुक रिलीज हुए हैं। कम ही लोग जानते हैं कि एक समय इस फिल्म का सेट बनाने के लिए तक मेकर्स के पास पैसे नहीं थे और आज यह फिल्म 500 करोड़ के हैवी बजट में बनी है। इस फिल्म पर मणिरत्नम बीते 28 साल से काम कर रहे हैं। कभी बजट, कभी स्टार कास्ट तो कभी लोकेशन के चलते यह फिल्म लगातार टलती रही पर अब आखिरकार यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी बातें और साथ ही इस खबर में यह भी जानिए कि अब तक कैसा रहा इस फिल्म का सफर... 

PREV
110
64 साल पहले एमजी रामचंद्रन ने की थी 'पोन्नियन सेल्वन' बनाने की कोशिश, जानिए 28 साल में मणिरत्नम ने कैसे बनाई

1. मात्र 10 हजार रुपए में एमजीआर ने खरीदे थे नॉवेल के राइट्स
1958 में एमजी रामचंद्रन ने अनाउंस किया था कि वे कल्कि कृष्णमूर्ति के एतिहासिक नॉवेल 'पोन्नियन सेल्वन' पर फिल्म बनाएंगे। रामचंद्रन ने उस वक्त 10 हजार रुपए में इस नॉवेल के राइट्स भी खरीद लिए थे। वे इसे खुद प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने के साथ-साथ इसमें एक्टिंग भी करने वाले थे। फिल्म के लिए वैजयंती माला, जेमिनी गणेशन, पद्मिनी, सावित्री और सरोजा देवी कई बड़े कलाकरों को कास्ट किया जा रहा था। इससे पहले कि फिल्म की शूटिंग शुरू होती रामचंद्रन का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें ठीक होने में 6 महीने का वक्त लग गया। इसके बाद रामचंद्रन इस फिल्म पर कभी दोबारा काम ही नहीं कर पाए।

210

2. मणि रत्नम ने कमल हासन संग किया फर्स्ट ड्राफ्ट पर काम
1994 में खुद मणि रत्नम ने फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में माना था कि वे इस नॉवेल पर काम शुरू कर रहे हैं और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। उस वक्त उन्होंने कमल हासन के साथ फिल्म के फर्स्ट ड्राफ्ट पर काम किया था। कमल ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे पर बाद में दोनों ने फाइनेंशियल कंडीशंस को देखते हुए  इस प्लान को टाल दिया।

310

3. फिर खुद प्रोड्यूसर बनकर 100 करोड़ के बजट में की प्लानिंग 
2010 में मणि रत्नम ने फिर से इस फिल्म पर काम किया और इस बार राइटर जेयामोहन के साथ मिलकर उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट लिख डाली। वे तब इसे खुद ही प्रोड्यूस करते हुए 100 करोड़ के बजट में बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। टेक्नीशियंस के तौर पर कंपोजिर एआर रहमान, सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवान और आर्ट डायरेक्टर साबू सिरिल उनसे जुड़ गए थे।

410

4. विजय, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा तक से की बात
फिल्म के लिए मणि रत्नम ने सबसे पहले सुपरस्टार विजय को लीड रोल में कास्ट किया था। विजय ने उस वक्त फिल्म साइन करते हुए इसे अपना ड्रीम रोल बताया था और कहा था कि मणि रत्नम के साथ फिर से काम करने का मौका पाकर वे बहुत खुश हैं। उनके अलावा फिल्म में महेश बाबू, आर्या और बाहुबली फेम कट्प्पा यानि कि सत्यराज को भी कास्ट किया गया था। इस बीच मणि ने एक्टर विक्रम, सूर्या और विशाल से भी बात की पर बात बनी नहीं। लीड फीमेल रोल के लिए उन्होंने अनुष्का शेट्टी को फाइनल कर लिया था और कुछ किरदारों के बारे में प्रियंका चोपड़ा और असिन से भी चर्चा की थी।

510

5. शूटिंग के लिए सही जगह न मिलने पर फिर टली फिल्म
2011 में फिल्म की शूटिंग शुरू करने से 7 दिन पहले चेन्नई में एक्टर विजय और महेश बाबू के साथ एक फोटोशूट किया। फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स ने मैसूर पैलेस और ललिता महल में सीक्वेंस शूट करने के लिए अनुमति ली थी। हालांकि, कुछ कारणों से मेकर्स वहां शूट नहीं कर पाए और न ही उन्हें शूटिंग के लिए सही लोकेशन मिली। दूसरी तरफ मेकर्स के पास इतना बजट था नहीं कि वे इस फिल्म के लिए सेट तैयार कर सकें। ऐसे में बजट और सही लोकेशन न मिलने के चलते एक बार फिर यह फिल्म टल गई।

610

6. इस बार डेट्स नहीं मिलने के चलते विजय ने छोड़ी फिल्म
जनवरी 2019 में मणि रत्नम ने एक बार फिर से इस फिल्म को शुरू किया। इस बार लायका प्रोड्क्शंस उनके साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहा था। इस बार तय हुआ की लीड रोल में विक्रम, विजय सेतुपति, जयम रवि होंगे और इनके अलावा फिल्म से अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी जुड़े। अप्रैल 2019 में शेड्यूल मैच नहीं कर पाने के चलते विजय सेतुपति ने फिल्म छोड़ दी। उनकी जगह कार्ति ने ली और अनुष्का शेट्टी को भी कास्ट में शामिल किया गया। वे पहली बार मणिरत्नम में साथ काम करने जा रही थीं। अनुष्का ने फिल्म साइन की और उनके अलावा अमाला पॅाल को भी कास्ट से जोड़ा गया।

710

7. मीटू आरोपी की वजह से अनुष्का शेट्टी ने छोड़ी फिल्म
सितंबर 2019 में जब मणिरत्नम ने इस फिल्म से गीतकार वैरामुथु को जोड़ा तो सोशल मीडिया पर लोग मणि रत्नम और ए आर रहमान की निंदा करने लगे। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि आखिर मणि रत्नम और रहमान किसी ऐसे इंसान के साथ कैसे काम कर सकते हैं, जिसका नाम मीटू मूवमेंट में सामने आ चुका है। बता दें कि साल 2018 में सिंगर चिन्मयी श्रीपदा के साथ 7 महिलाओं ने वैरामुथु पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। बहरहाल, वैरामुथु के इस फिल्म से जुड़ते ही अनुष्का शेट्टी ने यह फिल्म छोड़ दी।

810

8. थाईलैंड में रहमान के साथ रेकी करने पहुंचे
2019 के अंत में मणि रत्नम ने इस फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में करने का प्लान बनाया। इसके पीछे दो कारण थे। एक तो थाईलैंड में घने जंगल वाली कई सारी लोकेशंस हैं और इसके अलावा वहां के मंदिर 9वीं शताब्दी के मंदिरों जैसे नजर आते हैं। वे कुछ महीनों के लिए वहां रेकी करने गए और इस दौरान उन्होंने स्टार कास्ट को अपने बाल बढ़ाने के लिए कहा। फिल्म का संगीत तैयार करने में रहमान को भी 6 महीने का वक्त लगा। वे भी मणि रत्नम के साथ थाईलैंड गए जहां उन्होंने फिल्म के कुछ गाने लिखे।

910

9. कास्ट में फिर हुआ बदलाव
फिल्म शुरू होने से पहले अमाला पॉल और कीर्ति सुरेश ने भी इसे छोड़ दिया। जहां अमाला को कॉल शीट से परेशानी थी वहीं कीर्त को रजनीकांत के अपोजिट 'अन्नाथे' ऑफर की गई थी। बता दें कि इस फिल्म की पूरी कहानी 50 किरदारों के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिसमें से 15 किरदार मुख्य हैं। 

1010

10. पहले घोड़े से गिरे कार्ति और फिर कोरोना ने दी दस्तक
आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू तो हुई पर दिक्कतें कम नहीं हुईं। दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के दौरान कार्ति घोड़े से गिर गए। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आईं। फिल्म की सिर्फ 90 दिनों की शूटिंग ही हो पाई थी कि कोरोना ने दस्तक दे दी।  अप्रैल 2020 में मणि रत्नम ने यह अनाउंस किया कि यह फिल्म दो पार्ट्स में बनेगी। सितंबर 2020 में मेकर्स ने इसे श्रीलंका में जाकर शूट करने की प्लानिंग की पर इंटरनेशनल ट्रैवलिंग में प्रतिबंध के चलते यह प्लान कैंसल हो गया। इसके बाद मेकर्स ने पैंडमिक में ही सावधानी बरतते हुए इसकी शूटिंग की। 9 महीने के ब्रेक के बाद जनवरी 2021 में शूटिंग फिर शुरू हुई। आखिरकार सितंबर 2021 में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। अब एक साल के अंतराल के बाद इस साल 30 सितंबर को यह रिलीज होने जा रही है।

और पढ़ें...

500 करोड़ बजट वाली फिल्म से रिलीज हुआ एक और पोस्टर, पहली बार योद्धा के रोल में नजर आएगा साउथ का यह सुपरस्टार

500 वर्कर्स ने 4 महीने में तैयार की इस डकैत की दुनिया, 140 दिन शूटिंग-2.5 साल VFX वर्क के बाद तैयार हुई शमशेरा

'All of us are Dead' से लेकर ‘Thirty Nine’ तक, ये हैं इस साल अब तक के टॉप 5 कोरियन ड्रामा

कैंसर पर बात कर रहीं एक्ट्रेस से ट्रोलर बोली- 'फिर आ गईं सहानुभूति बटोरने', जवाब में एक्ट्रेस ने जमकर लताड़ा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories