मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में दहशत फैली हुई है। हर दिन कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। हालांकि, सरकार के साथ आमजन और बॉलीवुड सेलेब्स भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 2011 में आई डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म जिंदगी न मिलेंगी दोबारा (Film Zindagi Na Milegi Dobara) की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की वजह से अभय देओल (Abhay Deol) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) मरते-मरते बचे थे। आइए, जानते है आखिर क्या है ये पूरा किस्सा...