ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग दिए कपल गोल्स, एक्ट्रेस ने 'विक्रम वेधा' को लेकर फैंस से की यह अपील

Published : Sep 30, 2022, 09:35 PM ISTUpdated : Oct 01, 2022, 11:09 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में ऋतिक के काम की जबरदस्त तारीफ हो रही है। सिर्फ फैंस और क्रिटिक्स ही नहीं ऋतिक के अपने करीबी भी सोशल मीडिया पर जमकर उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ जुहू में नजर आए। जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक और सबा एक दूसरे को बीते काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। दोनों पहली बार करन जौहर के 50वें जन्मदिन पर रखी गई पार्टी में साथ नजर आए थे। हाल ही में दोनों फॉरेन ट्रिप पर भी साथ गए थे। बहरहाल, देखें आज की तस्वीरें...

PREV
14
ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग दिए कपल गोल्स, एक्ट्रेस ने 'विक्रम वेधा' को लेकर फैंस से की यह अपील

इस मौके पर ऋतिक टोटल ब्लैक आउटफिट में नजर आए, वहीं सबा स्पोर्टी लुक में दिखीं। उन्होंने पाउडर ब्लू हाल्टर नेक टॉप में नजर आईं। इसे उन्होंने बैगी ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया।

24

इससे पहले ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और एक्स वाइफ सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर उनके हालिया रिलीज फिल्म की तारीफ की थी। 

34

जहां एक तरफ सबा ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो जाएं और 'विक्रम वेधा' जरूर देखें, वहीं दूसरी तरफ ऋतिक की एक्स गर्लफ्रेंड सुजैन ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू देते हुए फिल्म को सपोर्ट किया है।

44

बता दें कि ऋतिक स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का क्लैश मणिरत्नम की मेगा बजट फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 1' से है, बावजूद इसके फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। 

और पढ़ें...

68th National Film Award 2022: 'सोरारई पोटरु' ने अपने नाम किए 5 अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता रहे अजय और सूर्या

असल 'विक्रम-वेधा' से यहां मात खा गए ऋतिक-सैफ, अगर देखी है ओरिजिनल फिल्म तो इन बातों से होंगे सहमत

Vikram Vedha Review: ऋतिक चमके पर फीके रहे सैफ, जानिए फिर कौन है फिल्म का असली हीरो

विक्रम वेधा: क्या आप जानते हैं फिल्म से जुड़ी ये बातें, जानिए क्यों हमेशा दो गोलियां दागता है विक्रम का किरदार

Recommended Stories