मेहंदी सेरेमनी में रोमांटिक हुए ऋचा चड्ढा-अली फजल, शादी के जश्न की पहली तस्वीरें आईं सामने

Published : Sep 30, 2022, 05:22 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की शादी के फंक्शन नई दिल्ली में शुरू हो चुके हैं। गुरुवार रात उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई और इस मौके की तस्वीरें खुद ऋचा ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। ऋचा ने फोटोज के साथ अपने और अली के साझा नाम RiAli को हैशटैग किया है और लिखा है, "मोहब्बत मुबारक।" उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उनके दोस्त और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। नीचे स्लाइड्स में देखिए ऋचा-अली की मेहंदी की तस्वीरें और जानिए कब होगी शादी....

PREV
17
मेहंदी सेरेमनी में रोमांटिक हुए ऋचा चड्ढा-अली फजल, शादी के जश्न की पहली तस्वीरें आईं सामने

तस्वीरों में ऋचा चड्ढा ने डिजाइनर राहुल मिश्रा का कॉस्टयूम पहना हुआ तो वहीं, अली फजल अबू जानी-संदीप खोसला की पोशाक में दिखाई दे रहे हैं।

27

तस्वीरों पर कमेंट करते हुए ऋचा की दोस्त दिया मिर्जा ने दिल की इमोजी साझा करते हुए लिखा है, "मुबारक मुबारक मुबारक।" ताहिरा कश्यप ने दिल की इमोजी शेयर की हैं। गौहर खान ने लिखा है, "बहुत मुबारक।" ईशा गुप्ता ने उन्हें बधाई दी है। गुल पनाग, आरती कक्कड़, ज़रीन खान, पुलकित सम्राट, कविता कौशिक और नकुल मेहता समेत ऋचा और अली के कई दोस्त भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई देने वालों में शामिल हैं।

37

ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की रस्में लगभग एक सप्ताह तक चलने वाली हैं। बताया जाता है कि कपल जल्दी ही शादी के मुख्य समारोह के लिए मुंबई रवाना होगा, जो कि 4 अक्टूबर को होनी है।

47

ऋचा और अली की शादी दोपहर के समय में 176 साल पुराने मिल को तोड़कर एक लग्जरी इवेंट स्पेस में तब्दील किए गए 'द ग्रेट ईस्टर्न होम' में होगी, जो कि भायखला में स्थित है।

57

चर्चा है कि ऋचा और अली की शादी में लगभग 40-50 मेहमान शामिल होंगे, जिनमें दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त शामिल हैं। शाम के वक्त रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा, जिसमें कपल के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त शामिल होंगे।

67

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल पहले 2020 में शादी की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन उस वक्त देश में कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति के चलते उन्हें अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories