फिर के शुरुआती सीन में जब किरदारों को इंट्रोड्यूस किया जाता है तो विक्रम सफेद शर्ट पहने नजर आता है, जो की अच्छाई का प्रतीक मानी जाती है। वहीं वेधा काली शर्ट पहने नजर आता है, जो बुराई का प्रतीक मानी जाती है। हालांकि जब फिल्म खत्म होती है तो दोनों ही किरदार ग्रे शर्ट पहने नजर आते हैं। जिसका मतलब यह है कि ना तो वो भगवान हैं और ना ही शैतान। फिल्म यही मैसेज देना चाहती है कि हम सभी में अच्छाई और बुराई दोनों ही हैं।